• English
    • Login / Register

    5-डोर फोर्स गुरखा फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    प्रकाशित: जून 12, 2023 07:42 pm । सोनूफोर्स गुरखा 5 डोर

    • 684 Views
    • Write a कमेंट

    5-door Force Gurkha spied

    5-डोर फोर्स गुरखा को 2022 की शुरुआत से अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब इस ऑफ रोडिंग कार की कुछ नई फोटो ऑनलाइन वायरल हुई है, जिससे इससे जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई है।

    क्या दिखा ?

    इससे पहले नजर आए टेस्टिंग मॉडल की तरह इसमें भी बड़े 5-स्पॉक 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। बड़ी गुरखा के हेडलाइट की झलक भी देखने को मिली है, हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट क्लस्टर दिया जाएगा। पीछे की तरफ इसमें 3-डोर गुरखा की तरह टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील दिया गया है।

    5-door Force Gurkha cabin spied

    फोटो में 4-व्हील ड्राइवट्रेन के लिए दिए गए नए कंट्रोलर की झलक भी देखी जा सकती है। इसमें 4-व्हील-ड्राइव के लिए मैनुअल लीवर दिया गया है और इसका व्हीलबेस भी 3-डोर मॉडल से ज्यादा बड़ा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-फ्लाई रोटेटर को सेंटर कंसोल में पोजिशन किया गया है।

    यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा के कई माॅडल्स हो सकते हैं बाजार में पेश, इसबार 13 सीटर वर्जन टेस्टिंग के दौरान आया नजर

    केबिन और फीचर

    5-door Force Gurkha captain seats spied

    इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी 5-डोर गुरखा की फोटो में डार्क ग्रे केबिन थीम दी गई थी। 5-डोर गुरखा में 3-रो सीटिंग लेआउट भी दिया जाएगा, जिसकी सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीटें दी जाएंगी।

    फीचर की बात करें तो कंपनी इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और रियर (सेकंड रो) पावर विंडो, और मैनुअल एसी वेंट्स दे सकती है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल सकते हैं।

    डीजल इंजन से होगी लैस

    5-डोर गुरखा कार में 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन (90पीएस/250एनएम) दिया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 3-डोर गुरखा की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा पिकअप टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

    संभावित लॉन्च और प्राइस

    5-door Force Gurkha rear spied

    अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 5-डोर फोर्स गुरखा को इस साल फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरूआती कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार से रहेगा। इसे हाल ही में लॉन्च हुई मारुति जिम्नी से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर खरीदा जा सकता है।

    इमेज सोर्स

    was this article helpful ?

    फोर्स गुरखा 5 डोर पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    M
    makbul ahmed azad
    Feb 8, 2024, 9:53:47 PM

    Launch Karo bhai sirf date pe date

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience