• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से कल उठेगा पर्दा, जानिए इससे जुड़े 5 फैक्ट्स

संशोधित: नवंबर 21, 2022 09:55 am | भानु | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 558 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross teaser

टोयोटा 21 नवंबर के दिन इनोवा हाईक्रॉस से पर्दा उठाएगी जिसके इंडियन वर्जन का 25 नवंबर को डेब्यू होगा। इसका मार्केट लॉन्च और प्राइस अनाउंसमेंट ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान होगा। इनोवा में काफी बदलाव नजर आएंगे और इसमें कई फीचर्स भी पहली बार पेश किए जाएंगे। टोयोटा की इस नई प्रीमियम कार से जुड़े 5 प्रमुख फैक्ट्स पर डालिए एक नजर:

डिजाइन

Toyota Innova Hycross

कई टीजर्स,स्पाय शॉट्स  और लीक हुई तस्वीरों के जरिए इनोवा हाईक्रॉस के डिजाइन का आईडिया लग चुका है। जनरेशन अपडेट के साथ पूरी तरह से इसके लुक्स को बदलने के बजाए इस एमपीवी के लुक में एक नयापन देने की कोशिश की गई है। बड़ी फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ शेप्ड बोनट से नई इनोवा को ज्यादा मॉर्डन और स्पोर्टी लुक मिल रहा है। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं और यहां दो शार्प क्रीज दी गई है। इसके अलावा इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। 

मैकेनिकल अपडेट्स

Toyota Innova Hycross 3D Render

इसके एक्सटीरियर को देखकर कहा जा सकता है कि इसे केवल फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है मगर, मैकेनिकल पार्ट पर इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। नई इनोवा कार को इस बार लैडर फ्रेम के बजाए मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है। नतीजतन हाईक्रॉस क्रिस्टा की तरह रियर व्हील ड्राइव कार ना होकर एक फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी साबित होगी और ये क्रिस्टा से साइज में बड़ी भी होगी। 

Toyota hybrid

इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इसमें ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो करीब 190 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसके लोअर वेरिएंट्स में इसी पेट्रोल इंजन का नॉन हाइब्रिड वर्जन भी दिया जा सकता है।

Toyota Innova Hycross Panoramic Sunroof

इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की ज्यादा डीटेल्स अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, कंपनी ने टीजर्स के जरिए इसमें पैनोरमिक देने की बात कंफर्म की है जो इस कार में पहली बार नजर आएगी। इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर स्प्लेशेस के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है। क्रिस्टा के न्यू जनरेशन मॉडल 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस भी दी जा सकती है जहां 6 सीटर मॉडल में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स का फीचर दिया जा सकता है। 

नए फीचर्स मिलेंगे इसमें 

Innova Hycross hybrid teaser

पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस का फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा नई हाईक्रॉस में 360 डिग्री कैमरा,प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। क्रिस्टा में पहले से ही पावर्ड ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। 

संभावित कीमत और कॉम्पिशन

Toyota Innova Hycross

टोयोटा हाईक्रॉस की कीमत ऑटो एक्सपो 2023 में घोषित की जाएगी। हाईक्रॉस एमपीवी से भारत में 25 नवंबर के दिन पर्दा उठाया जाएगा जो यहां इनोवा क्रिस्टा के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ये यहां किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी। 

Toyota Innova Hycross teaser

टोयोटा 21 नवंबर के दिन इनोवा हाईक्रॉस से पर्दा उठाएगी जिसके इंडियन वर्जन का 25 नवंबर को डेब्यू होगा। इसका मार्केट लॉन्च और प्राइस अनाउंसमेंट ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान होगा। इनोवा में काफी बदलाव नजर आएंगे और इसमें कई फीचर्स भी पहली बार पेश किए जाएंगे। टोयोटा की इस नई प्रीमियम कार से जुड़े 5 प्रमुख फैक्ट्स पर डालिए एक नजर:

डिजाइन

Toyota Innova Hycross

कई टीजर्स,स्पाय शॉट्स  और लीक हुई तस्वीरों के जरिए इनोवा हाईक्रॉस के डिजाइन का आईडिया लग चुका है। जनरेशन अपडेट के साथ पूरी तरह से इसके लुक्स को बदलने के बजाए इस एमपीवी के लुक में एक नयापन देने की कोशिश की गई है। बड़ी फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ शेप्ड बोनट से नई इनोवा को ज्यादा मॉर्डन और स्पोर्टी लुक मिल रहा है। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं और यहां दो शार्प क्रीज दी गई है। इसके अलावा इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। 

मैकेनिकल अपडेट्स

Toyota Innova Hycross 3D Render

इसके एक्सटीरियर को देखकर कहा जा सकता है कि इसे केवल फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है मगर, मैकेनिकल पार्ट पर इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। नई इनोवा कार को इस बार लैडर फ्रेम के बजाए मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है। नतीजतन हाईक्रॉस क्रिस्टा की तरह रियर व्हील ड्राइव कार ना होकर एक फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी साबित होगी और ये क्रिस्टा से साइज में बड़ी भी होगी। 

Toyota hybrid

इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इसमें ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो करीब 190 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसके लोअर वेरिएंट्स में इसी पेट्रोल इंजन का नॉन हाइब्रिड वर्जन भी दिया जा सकता है।

Toyota Innova Hycross Panoramic Sunroof

इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की ज्यादा डीटेल्स अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, कंपनी ने टीजर्स के जरिए इसमें पैनोरमिक देने की बात कंफर्म की है जो इस कार में पहली बार नजर आएगी। इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर स्प्लेशेस के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है। क्रिस्टा के न्यू जनरेशन मॉडल 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस भी दी जा सकती है जहां 6 सीटर मॉडल में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स का फीचर दिया जा सकता है। 

नए फीचर्स मिलेंगे इसमें 

Innova Hycross hybrid teaser

पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस का फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा नई हाईक्रॉस में 360 डिग्री कैमरा,प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। क्रिस्टा में पहले से ही पावर्ड ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। 

संभावित कीमत और कॉम्पिशन

Toyota Innova Hycross

टोयोटा हाईक्रॉस की कीमत ऑटो एक्सपो 2023 में घोषित की जाएगी। हाईक्रॉस एमपीवी से भारत में 25 नवंबर के दिन पर्दा उठाया जाएगा जो यहां इनोवा क्रिस्टा के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ये यहां किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी। 

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience