2025 किआ कैरेंस क्लाविस में किआ कैरेंस के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
नए और अग्रेसिव डिजाइन के अलावा 2025 क्लाविस में कैरेंस एमपीवी के मुकाबले कुछ मॉडर्न कंफर्ट और सेफ्टी फीचर का एडवांटेज मिलता है
हाल ही में 2025 किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में पर्दा उठा है, इसे नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है, लेकिन यह मौजूदा किआ कैरेंस एमपीवी की तरह थ्री-रो सीटिंग लेआउट में आती है। कैरेंस क्लाविस को ज्यादा मॉडर्न और अच्छे खासे फीचर के साथ पेश किया गया है, यहां हम उन पांच फीचर की बात करेंगे जो किआ कैरेंस क्लाविस को कैरेंस एमपीवी से बेहतर साबित करते हैं:
दो 12.3-इंच डिस्प्ले
किआ सिरोस कंपनी की पहली मास मार्केट कार थी जिसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई। अब किआ कैरेंस क्लाविस में भी यह फीचर दिया गया है। हालांकि इसमें बेस मॉडल से दो डिस्प्ले नहीं दी गई है, बल्कि बेस मॉडल से ऊपर वाले एचटीएक्स वेरिएंट से यह फीचर दिया गया है। वहीं कैरेंस प्रीमियम (ओ) की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन और एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
पैनोरमिक सनरूफ
कैरेंस क्लाविस एमपीवी कार में नए फीचर के तौर पर एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। यह फीचर इसमें केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले एचटीएक्स वेरिएंट में दिया गया है, जबकि लोअर वेरिएंट एचटीके प्लस में एक सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। वहीं मौजूदा कैरेंस के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं दिया गया है, और हाल ही में इसके 9 वेरिएंट बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस एमपीवी कार के 9 वेरिएंट हुए बंद, क्या 2025 किआ कैरेंस क्लाविस की वजह से कंपनी ने लिया ये फैसला?
लेवल-2 एडीएएस
क्लाविस के साथ कैरेंस में नया फीचर फुल एडवांस्ड ड्राइवर टेक्नोलॉजी शामिल हुई है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फंक्शन शामिल हुए हैं। यह फीचर केवल टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस में दिए गए हैं।
बड़े 17-इंच अलॉय व्हील
किआ कैरेंस क्लाविस में बड़े और ज्यादा प्रीमियम 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं मौजूदा किआ कैरेंस प्रीमियम (ओ) वेरिएंट में कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। कैरेंस एमपीवी के टॉप लाइन वेरिएंट्स बंद हो चुके हैं जिनमें छोटे 16-इंच व्हील दिए गए थे।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
किआ कैरेंस क्लाविस में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर भी दिया गया है, जो मिड वरिएंट एचटीके ऑटोमैटिक से मिलताहै। वहीं अन्य वेरिएंट में मैनुअल हैंड ब्रेक दिए गए हैं जो किआ कैरेंस एमपीवी में भी मिलते हैं।
किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत का खुलासा 23 मई 2025 को होगा, और इसकी प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वहीं मौजूदा किआ कैरेंस कार की प्राइस 11.41 लाख रुपये से 13.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। दोनों एमपीवी कार का मुकाबला मारुति एक्सएल6, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रूमियन से है। इसके अलावा इसे मारुति इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।