• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस में किआ कैरेंस के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: मई 12, 2025 12:46 pm । सोनू

    48 Views
    • Write a कमेंट

    नए और अग्रेसिव डिजाइन के अलावा 2025 क्लाविस में कैरेंस एमपीवी के मुकाबले कुछ मॉडर्न कंफर्ट और सेफ्टी फीचर का एडवांटेज मिलता है

    5 Things The 2025 Kia Carens Clavis Gets Over The Kia Carens

    हाल ही में 2025 किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में पर्दा उठा है, इसे नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है, लेकिन यह मौजूदा किआ कैरेंस एमपीवी की तरह थ्री-रो सीटिंग लेआउट में आती है। कैरेंस क्लाविस को ज्यादा मॉडर्न और अच्छे खासे फीचर के साथ पेश किया गया है, यहां हम उन पांच फीचर की बात करेंगे जो किआ कैरेंस क्लाविस को कैरेंस एमपीवी से बेहतर साबित करते हैं:

    दो 12.3-इंच डिस्प्ले

    2025 Kia Carens Clavis dual 12.3-inch screens

    किआ सिरोस कंपनी की पहली मास मार्केट कार थी जिसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई। अब किआ कैरेंस क्लाविस में भी यह फीचर दिया गया है। हालांकि इसमें बेस मॉडल से दो डिस्प्ले नहीं दी गई है, बल्कि बेस मॉडल से ऊपर वाले एचटीएक्स वेरिएंट से यह फीचर दिया गया है। वहीं कैरेंस प्रीमियम (ओ) की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन और एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

    पैनोरमिक सनरूफ

    2025 Kia Carens Clavis panoramic sunroof

    कैरेंस क्लाविस एमपीवी कार में नए फीचर के तौर पर एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। यह फीचर इसमें केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले एचटीएक्स वेरिएंट में दिया गया है, जबकि लोअर वेरिएंट एचटीके प्लस में एक सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। वहीं मौजूदा कैरेंस के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं दिया गया है, और हाल ही में इसके 9 वेरिएंट बंद हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस एमपीवी कार के 9 वेरिएंट हुए बंद, क्या 2025 किआ कैरेंस क्लाविस की वजह से कंपनी ने लिया ये फैसला?

    लेवल-2 एडीएएस

    2025 Kia Carens Clavis ADAS

    क्लाविस के साथ कैरेंस में नया फीचर फुल एडवांस्ड ड्राइवर टेक्नोलॉजी शामिल हुई है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फंक्शन शामिल हुए हैं। यह फीचर केवल टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस में दिए गए हैं।

    बड़े 17-इंच अलॉय व्हील

    2025 Kia Carens Clavis 17-inch dual-tone alloy wheels

    किआ कैरेंस क्लाविस में बड़े और ज्यादा प्रीमियम 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं मौजूदा किआ कैरेंस प्रीमियम (ओ) वेरिएंट में कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। कैरेंस एमपीवी के टॉप लाइन वेरिएंट्स बंद हो चुके हैं जिनमें छोटे 16-इंच व्हील दिए गए थे।

    इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    किआ कैरेंस क्लाविस में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर भी दिया गया है, जो मिड वरिएंट एचटीके ऑटोमैटिक से मिलताहै। वहीं अन्य वेरिएंट में मैनुअल हैंड ब्रेक दिए गए हैं जो किआ कैरेंस एमपीवी में भी मिलते हैं।

    Kia Carens Clavis

    किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत का खुलासा 23 मई 2025 को होगा, और इसकी प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वहीं मौजूदा किआ कैरेंस कार की प्राइस 11.41 लाख रुपये से 13.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। दोनों एमपीवी कार का मुकाबला मारुति एक्सएल6, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रूमियन से है। इसके अलावा इसे मारुति इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience