Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा अमेज न्यू जनरेशन मॉडल की वो 5 चीजें जो इसे बनाती है सेगमेंट में सबसे बेस्ट

प्रकाशित: जनवरी 04, 2025 11:37 am । भानुहोंडा अमेज

होंडा अमेज को हाल ही में जनरेशनल अपडेट दिया गया है और ये पहले से काफी बेहतर हो गई है। ये ना केवल दिखने में नई है बल्कि इसमें नए फीचर्स और सब कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में सबसे बेहतर फीचर्स भी दिए गए हैं। अपने आकर्षक डिजाइन स्मूद और अच्छी ड्राइ​वेबिलिटी के चलते अमेज आज भी इंप्रेस करती है। आगे डालिए अमेज की 5 खूबियों पर एक नजर:

आकर्षक डिजाइन

अपने जनरेशन 3 अवतार में अमेज पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है जिसे होंडा के ग्लोबल डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है और ये सब कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में काफी बोल्ड कार है। इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी आकर्षक है जहां एक बड़ी सी हनीकॉम्ब ग्रिल,एलिवेट से ली गई एलईडी डीआरएल के साथ शार्प स्कवायर्ड ऑफ हेडलाइट्स और फ्रैश फॉग लाइट सेटअप जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 15 इंच मल्टी स्पोक ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल्स दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां से इसका डिजाइन होंडा सिटी से इंस्पायर्ड लगता है और ये पहले से ज्यादा कॉम्पैक्ट भी हो गई है। यहां पर काफी आकर्षक स्प्ल्टि एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है जिससे इसे एक बोल्ड लुक मिल रहा है।

परफॉर्मेंस और हैंडलिंग

होंडा अमेज कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

90 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी*

अमेज की ड्राइवेबिलिटी काफी शानदार है जिसका इंजन काफी रिफाइंड है और केबिन में भी कोई शोर गुल नहीं होता है। ये उन चंद कारों में से जिसमें 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जबकि इसके मुकाबले में मौजूद कारों में 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। अमेज का इंजन सिटी में ड्राइव करने के लायक नहीं है मगर ये हाईवे में काफी स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा सीवीटी ट्रांसमिशन के रहते इसका ड्राइव एक्सपीरियंस और भी ज्यादा स्मूद हो जाता है।

अमेज की राइड क्वालिटी भी काफी शानदार है। सॉफ्ट सस्पेंशन सेटअप के रहते ये गड्ढों और घुमावदार रास्तों का सामना आराम से कर लेती है। हैंडलिंग के मोर्चे पर भी अमेज काफी सेफ कार है और ये ड्राइवर का कॉन्फिडेंस बनाकर रखती है।

केबिन: प्रीमियम और स्पेशियस

अमेज में ड्युअल टोन ब्लैक और बैज केबिन थीम दी गई है जो काफी प्रीमियम नजर आती है और इससे केबिन में खुलेपन का अहसास होता है और इसमें ज्यादा स्पेस भी नजर आता है। फ्रंट में सीटें काफी स्पेशियस है। रियर सीट पर 6 फुट तक के लंबे पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं और यहां अच्छा हेडरूम और लेगरूम स्पेस मिलता है। रियर सीट एक्सपीरियंस को और ज्यादा अच्छा करने के लिए रियर एसी वेंट्स और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

होंडा की इस सब कॉम्पैक्ट सेडान में लंबे वीकेंड ट्रिप्स के लिए 416 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।

लंबी फीचर लिस्ट

जनरेशन अपडेट मिलने के बाद अमेज में अब ना केवल एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच टचस्क्रीन दी गई है बल्कि इसमें वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 7 इंच सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ इसके इंस्टरुमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है जिसमें ना केवल व्हीकल इंफॉर्मेशन और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलती है बल्कि इसमें इकोनॉमी भी डिस्प्ले होती है और इसमें जी मीटर और रियर पार्किंग सेंसर की प्रॉक्सिमिटी भी दिखती है।

सेफ्टी: सेगमेंट में सबसे बेस्ट

अमेज के सेफ्टी फीचर्स भी भारत में अमेज को बेस्ट सबकॉम्पैक्ट सेडान बनाती है। इसमें ना केवल 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, एबीएस एवं ईबीडी,रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे ही फीचर्स नहीं दिए गए हैं बल्कि इसमें लेनवॉच कैमरा और लेफ्ट ओआरवीएम पर कैमरा भी दिया गया है जिसकी फीड्स इंफोटेनमेंट सिस्टम पर नजर आती है।

ये पहली सब कॉम्पैक्ट सेडान भी है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज ​कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

तो ये थी वो 5 चीजें जो जनरेशन 3 होंडा अमेज को भारत की बेस्ट सब 4 मीटर सेडान बनाती है होंडा अमेज कार की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। होंडा अमेज में आपको क्या आया पसंद?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Share via

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.8.95 - 10.52 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत