ये हैं 2023 किआ सेल्टोस में मिलने वाले वो पांच काम के फीचर जिनकी ज्यादा नहीं होती बात, वीडियो में देखें इनकी खासियत
किआ सेल्टोस को लॉन्चिंग के चार साल बाद आखिरकार फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुका है। हमें यकीन है कि आपको नई सेल्टोस कार में दिए गए नए फीचर जैसे पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के बारे में पता जरूर होगा। लेकिन, अब हम आपको सेल्टोस एसयूवी में मिलने वाले कुछ ऐसे छोटे और काम के फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोरी हैं। हाल ही में हमें नई किआ सेल्टोस के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिला जिसके चलते हम इस एसयूवी कार में दिए गए पांच ऐसे कंफर्ट फीचर्स का पता लगा सके जो काम के तो है मगर इतने ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए है। चलिए रील के जरिए डालते हैं इस पर एक नज़र:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
'कूलिंग' फंक्शन के साथ वायरलैस फोन चार्जिंग
हालांकि, यह 2023 सेल्टोस में मिलने वाले कोई नया फीचर नहीं है क्योंकि यह पुरानी सेल्टोस कार में भी मिलता है। फर्क केवल इतना है कि नई सेल्टोस कार में इस फीचर को कूलिंग फंक्शन के साथ दिया गया है। 2023 सेल्टोस एसयूवी में यह फीचर एचटीएक्स+ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपये है।
सेंटर कंसोल स्टोरेज एरिया में स्लाइडिंग कवर
फेसलिफ्ट सेल्टोस एसयूवी में सेंटर कंसोल स्टोरेज एरिया पर स्लाइडिंग कवर दिया गया है। इस कवर के जरिए आप अपने जरूरी आइटम को कार में छिपा कर रख सकते हैं, साथ ही यह स्टोरेज कंपार्टमेंट में धूल-मिटटी जाने से भी रोकता है। इसमें रिमूवेबल प्लास्टिक डिवाइडर भी दिया गया है जो इस स्टोरेज को कपहोल्डर में बदल देता है।
ऑटो अप/डाउन के साथ ऑल पावर विंडो
एक समय था जब यह सबसे ज्यादा काम आने वाला फीचर फोक्सवैगन पोलो जैसी कार में ही मिलता था। हालांकि, अब यह कंफर्ट फीचर लगभग सभी कारों में मिलने लगा है। लेकिन, किया सेल्टोस की बात करें तो यह फिलहाल भारत की इकलौती ऐसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें ऑल पावर विंडो को ऑटो अप/डाउन और एंटी पिच फीचर के साथ दिया गया है। यह फीचर इसमें टॉप वेरिएंट जीटीएक्स से नीचे वाले एचटीएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।
स्मार्ट-की से स्टार्ट/स्टॉप
रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ केबिन प्री-कूलिंग फीचर मास मार्केट सेगमेंट की प्रीमियम कारों में मिलने वाला पॉपुलर फीचर बन गया है। किआ सेल्टोस एसयूवी में इस फीचर को स्मार्ट-की के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। इस कार में यह फीचर मिड वेरिएंट एचटीके+ से मिलना शुरू होता है। इस फीचर का इस्तेमाल कार में एंटर करने से पहले रिमोट के जरिए क्लाइमेट कंट्रोल को एक्टिव करने के लिए किया जाता है। यह फीचर खासकर गर्मियों में काम आता है जब कार बाहर धूप में खड़ी हो।
ड्राइवर साइड सीटबैक पर मोल्डेड प्लास्टिक
एक फुल लोडेड कार में ड्राइवर के सामने आने वाली सबसे आम समस्या ड्राइवर सीट के पीछे की तरफ पैसेंजर का घुटने टेक कर बैठना है। इसी असुविधा को कम करने के लिए किआ ने नई सेल्टोस गाड़ी में ड्राइवर सीट के पीछे के तरफ एक मोल्डेड प्लास्टिक कवर दिया है, जिससे ड्राइवर एकदम कंफर्टेबल होकर बैठ सकता है। साथ ही पीछे वाले पैसेंजर का नी-रूम स्पेस भी प्रभावित नहीं हुआ है।
इंजन
किआ सेल्टोस एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन: (टर्बो पेट्रोल और डीजल समेत) दिए गए हैं। इस कार में सभी इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, जिसके तहत टॉर्क कन्वर्टर और ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल हैं।
किआ सेल्टोस प्राइस
नई किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस