2023 टाटा हैरियर में हुए हैं ये 5 अहम अपडेट, आप भी डालिए एक नजर
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी इस नई एसयूवी कार को भारत में शोकेस कर चुकी है। नई टाटा हैरियर की बुकिंग 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और टाटा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। 2023 टाटा हैरियर एसयूवी में क्या कुछ हुए हैं अहम अपडेट, जानेंगे आगे:
नई नेक्सन से मिलती जुलती डिजाइन
क्या आपको ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई टाटा कर्व्व कॉन्सेप्ट याद है? इसे कंपनी की मॉडर्न डिजाइन थीम पर तैयार किया गया था। यही डिजाइन थीम नई टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट में भी नज़र आई थी। हाल ही में लॉन्च हुई नई टाटा नेक्सन और टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में भी यही चीज फॉलो की गई है। अब नई हैरियर में भी यह डिज़ाइन थीम नज़र आएगी। इसमें फ्रंट पर स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है जिसे वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है, साथ ही इसमें पूरे बोनट पर फैली हुई एलईडी डीआरएल स्ट्रिप भी दी गई है।
पीछे की तरफ भी इसमें कई बदलाव किए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है, जिस पर जेड-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स मिलते हैं। इसमें नए फॉन्ट स्टाइल में 'हैरियर' बैजिंग को बूट के अलावा फ्रंट डोर के नीचे की तरफ भी दिया गया है। हैरियर 2023 में 19-इंच अलॉय व्हील ऑप्शनल दिए गए हैं, जबकि 18-इंच अलॉय व्हील पर इसमें एरोडायनामिक इंसर्ट के साथ अपडेटेड डिज़ाइन मिलती है।
नई टाटा हैरियर को सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शन: सनलिट येलो, ओबेरोन ब्लैक, पेबल ग्रे, लुनार व्हाइट, कोरल रेड, सीवीड ग्रीन और ऐश ग्रे में उतारा जाएगा।
नया केबिन
टाटा हैरियर एसयूवी में कर्व्ड बॉटम के साथ नया लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें नए सेंट्रल एसी वेंट्स और नई नेक्सन कार की तरह ही टच-एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिस्प्ले के साथ रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है। इसके केबिन में एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन के अनुसार कलर हाइलाइट्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ये हैं सितंबर 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार
फीचर लिस्ट
नई टाटा हैरियर में ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, पावर्ड फ्रंट सीटें (ड्राइवर के लिए 6 और को-ड्राइवर के लिए 4 तरह से एडजस्ट), मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें पहले वाले फीचर वेंटिलेटेड फ़्रंट सीटें, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलैस फोन चार्जिंग मिलने जारी हैं।
एडवांस सेफ्टी
सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में सात एयरबैग दिए गए हैं, जिनमें से छह एयरबैग इसमें स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसमें कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल है। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
नए वेरिएंट लाइनअप
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट अब चार नए वेरिएंट : स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलैस में आएगी।
इस फ्लैगशिप 5-सीटर एसयूवी कार में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। अनुमान है कि नई टाटा हैरियर की बिक्री जल्द शुरू हो सकती है। इस अपकमिंग कार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी होगा।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस