Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेस्टिव सीजन पर इन पांच सेलिब्रिटीज ने खरीदी 14 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी कार

प्रकाशित: नवंबर 22, 2023 11:30 am । स्तुतिलैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ

फेस्टिव सीजन एक ऐसा समय होता है जब अकसर बड़ी चीजों को खरीदा जाता है। कई लोग अपने घर के लिए नया फर्निचर लेकर आते हैं, तो कई लोग नए कपड़े खरीदने का शौक रखते हैं। त्योहारी सीजन में बहुत सारे लोग कार खरीदना भी पसंद करते हैं, जिसमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं जो महंगी लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों पर बड़ी रकम खर्च करती हैं। यहां हमनें उन पांच सेलिब्रिटीज का जिक्र किया है जिन्होंने पिछले महीने बड़ी लग्जरी कारें खरीदी हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में आगे:

साइना नेहवाल - मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 4मैटिक+

पिछले महीने नई कारें खरीदने वाली मशहूर हस्तियों की लिस्ट में सानिया नेहवाल इकलौती एथलीट है। हाल ही में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 4मैटिक+ एसयूवी कार खरीदी है। इस मर्सिडीज एसयूवी में 3-लीटर इनलाइन 6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 435 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। भारत में मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 4मैटिक+ कार की कीमत 1.71 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

अनिल कपूर - मर्सिडीज बेंज मेबैक एस 580

इस दिवाली बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने मर्सिडीज बेंज की नई मेबैक एस 580 लग्जरी सेडान कार खरीदी है। इस सेडान कार में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन (503 पीएस/700 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप भी दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 20 पीएस की ज्यादा पावर देती है। मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपये से 3.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

पूजा हेगडे - लैंड रोवर रेंज रोवर

लैंड रोवर रेंज रोवर बॉलीवुड हस्तियों के बीच सबसे पॉपुलर कार है। अभिनेत्री पूजा हेगड़े इस फेस्टिव सीज़न इस कार को घर लाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री ने इस एसयूवी कार का टॉप वेरिएंट एसवी खरीदा है। रेंज रोवर एसयूवी में पेट्रोल, डीजल और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। सभी इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप और 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। भारत में लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

श्रद्धा कपूर - लैम्बॉर्गिनी हुराकन टेक्निका

श्रद्धा कपूर इकलौती अभिनेत्री है जिन्होंने स्पोर्ट्स कार खरीदी है। इस फेस्टिव सीजन श्रद्धा ने लैम्बॉर्गिनी हुराकन टेक्निका सुपकार खरीदी है जिसमें 5.2-लीटर वी10 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 639 पीएस की पावर और 565 एनएम का टॉर्क देता है। भारत में लैम्बॉर्गिनी हुराकन टेक्निका कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

अनुभव सिंह बस्सी - लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट

स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को हाल ही में एक फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ देखा गया था। इस फेस्टिव सीजन बस्सी ने ब्लैक रेंज रोवर स्पोर्ट कार खरीदी है जिसमें 3-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन दिया गया है, जो 345 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। भारत में लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Share via

लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

लैंड रोवर रेंज रोवर

पेट्रोल10.42 किमी/लीटर
डीजल13.16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.3.22 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.2.34 करोड़*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.1.99 - 4.26 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत