जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित हो सकती है टाटा की ये चार कारें
प्रकाशित: जनवरी 21, 2019 05:51 pm । raunak । टाटा हैरियर 2019-2023
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स के लिए जिनेवा मोटर शो हमेशा से बेहद ख़ास रहा है। फिर चाहे 1988 में अपनी लॉन्च के वक़्त शोकेस की गई इंडिका हो या 2018 में शोकेस की गई ई-विज़न इलेक्ट्रिक सेडान कांसेप्ट, टाटा मोटर्स सभी के लिए हमेशा से चर्चाओं में रही है। इस साल होने वाले जिनेवा मोटर शो के लिए टाटा मोटर्स ने एक नहीं बल्कि चार कारों के प्रीमियर की घोषणा की है।
हालांकि टाटा मोटर्स द्वारा अपकमिंग जिनेवा शो में कौन-सी कारें शोकेस की जाएगी इसके बारे कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि शो में प्रदर्शित की जाने वाली यह कारें कंपनी के दो नए मॉड्यूलर मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिनमें क्रमशः अल्फ़ा-आर्क और ओमेगा-आर्क प्लेटफार्म शामिल हैं। टाटा अल्फ़ा-आर्क प्लेटफार्म पर बेस्ड दो कारें प्रदर्शित कर सकती है। इन कारों की लम्बाई 3.8 मीटर से 4.4 मीटर के बीच होगी। इस लिहाज़ से यह टाटा हैरियर से छोटी होगी। वहीं, ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बेस्ड कारों की लम्बाई 4.5 मीटर से 4.8 मीटर के बीच होगी। इस लिहाज़ से यह हैरियर से बड़ी व बराबर हो सकती हैं।
प्रदर्शित की जाने वाली इन चारों कारों में से एक कार 45एक्स कांसेप्ट पर बेस्ड प्रीमियम हैचबैक हो सकती है। इसे अल्फ़ा-आर्क प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने इसे 2018 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था। 45एक्स कांसेप्ट पर बेस्ड हैचबैक को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका हैं। इसे 2019 के अंत लॉन्च किया जा सकता है।
इन चार कारों में से एक 7-सीटर टाटा हैरियर भी हो सकती है। इसे भी इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। यह 5-सीटर टाटा हैरियर की तरह ओमेगा-आर्क प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।
इनके अलावा कंपनी हॉर्नबिल और ई-विज़न कांसेप्ट को प्रदर्शित कर सकती हैं। हॉर्नबिल टाटा नेक्सन से छोटी एक एसयूवी कांसेप्ट है, इसे अल्फ़ा-आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। वहीं ई-विज़न एक इलेक्ट्रिक सेडान कार कांसेप्ट है, इसे ओमेगा-आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा। टाटा ने 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान इन मॉडलों की रूपरेखा को प्रदर्शित किया था।
यह भी पढ़ें :