• English
  • Login / Register

टाटा कर्व और टाटा नेक्सन में ये कुछ चीजें होंगी कॉमन, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: फरवरी 16, 2024 06:42 pm । सोनूटाटा कर्व

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

कर्व को नेक्सन के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इन दोनों में कुछ चीजें कॉमन होंगी

Tata Curvv vs Nexon: similarities explained

भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जल्द ही टाटा कर्व की नई एंट्री होने वाली है। यह टाटा नेक्सन की तरह आईसीई और ईवी दोनों विकल्प में मिलेगी। हम इन दोनों कारों के अंतर पर पहले ही चर्चा कर चुके हैं, आज हमनें इन दोनों टाटा कारों के बीच समानताओं पर चर्चा की है जिनके बारे में जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन

Tata Curvv
Tata Nexon EV and Tata Nexon

टाटा ने कर्व कॉन्सेप्ट में नई नेक्सन वाली स्प्लिट हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी थी। कर्व आईसीई का प्रोडक्शन के करीब मॉडल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में देखा गया था। इसमें ग्रिल के दोनों तरफ शार्प एलईडी डीआरएल, ट्राएंगुलर एलईडी हेडलाइटें और बंपर के नीचे वाले पोर्शन में क्रोम इनसर्ट दिया गया है। कर्व में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया जाएगा जो नई टाटा नेक्सन ईवी में दिया गया है।

केबिन की बात करें तो यहां टाटा कर्व के डैशबोर्ड में कुछ समानताएं नजर आएगी और इसमें नेक्सन की तरह टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जाएगा।

कॉमन फीचर

Tata Curvv cabin
Tata Nexon cabin

नई नेक्सन वाले कई फीचर कर्व एसयूवी में मिलेंगे जिनमें ड्यूल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) शामिल होगी। हालांकि इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए नेक्सन की तरह 10.25-इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए नेक्सन ईवी की तरह बड़ी 12.3-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें नेक्सन की तरह छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। कर्व एसयूवी में कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेंगे, जिनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 सब-4 मीटर एसयूवी सेल्स रिपोर्टः टाटा नेक्सन रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

नेक्सन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन की मिलेगी चॉइस

कर्व और नेक्सन दोनों के आईसीई वर्जन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी।

Tata's new 1.2-litre turbo-petrol engine

स्पेसिफिकेशन

टाटा कर्व/ नेक्सन पेट्रोल

टाटा कर्व/ नेक्सन डीजल

इंजन

1.2-लीटर टर्बो

1.5-लीटर डीजल

पावर

125 पीएस/ 120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

225 एनएम/ 170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (संभावित)/ 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

हालांकि कर्व एसयूवी में टाटा का लेटेस्ट टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे कंपनी ने आखिरी बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

Tata Curvv rear

टाटा कर्व और कर्व ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म हो चुकी है और इनमें से इलेक्ट्रिक वर्जन को सबसे पहले उतारा जाएगा। कर्व आईसीई की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience