Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 स्कोडा कोडिएक Vs फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन: स्पोर्टी 5 सीटर एसयूवी और प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी कार में से किसे खरीदें?

प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025 12:10 pm । सोनू
29 Views

नई कोडिएक और टिग्वान आर लाइन की कीमत करीब बराबर है और इनके फीचर व इंजन भी समान है, यहां हमनें दोनों का विस्तार से कंपेरिजन किया है

हाल ही में फोक्सवैगन और स्कोडा ने अपनी एसयूवी कार: फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन और 2025 स्कोडा कोडिएक को भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों अलग-अलग सेगमेंट की एसयूवी कार है, लेकिन इन दोनों में काफी चीजें कॉमन हैं। यहां हमनें इन दोनों का कंपेरिजन किया है, जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि इनमें से कौनसी एसयूवी कार खरीदें:

कीमत

स्कोडा कोडिएक

फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन

46.89 लाख रुपये से 48.69 लाख रुपये

49 लाख रुपये

*सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

न्यू स्कोडा कोडिएक दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है, जबकि टिग्वान आर-लाइन केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। कोडिएक टॉप मॉडल का कंपेरिजन टिग्वान आर-लाइन से करें तो दोनों एसयूवी कार की कीमत लगभग समान है, लेकिन फोक्सवैगन एसयूवी स्कोडा कार से 31,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

साइज

पैरामीटर

स्कोडा कोडिएक

फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन

अंतर

लंबाई

4758 मिलीमीटर

4539 मिलीमीटर

+219 मिलीमीटर

चौड़ाई

1864 मिलीमीटर

1859 मिलीमीटर

+5 मिलीमीटर

ऊंचाई

1679 मिलीमीटर

1656 मिलीमीटर

+23 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2791 मिलीमीटर

2680 मिलीमीटर

+111 मिलीमीटर

बूट स्पेस

281 लीटर से 1976 लीटर

652 लीटर

+134 लीटर

स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के साइज में इतनी समानता है कि इन्हें एक-दूसरे के मुकाबले में खड़ा किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में इन दोनों की टक्कर आपस में नहीं है। कोडिएक एक 7 सीटर फुल साइज एसयूवी कार है जो टिग्वान 5 सीटर मिडसाइज एसयूवी कार से काफी बड़ी है। कोडिएक को मॉडर्न लुक दिया गया है जबकि टिग्वान आर-लाइन सड़क पर स्पोर्टी फील देती है।

बूट स्पेस की बात करें तो स्कोडा कोडिएक में तीनों रो की सीटें इस्तेमाल होने पर 281 लीटर बूट स्पेस मिलता है। तीसरी रो की सीट को फोल्ड करने पर बूट स्पेस 786 लीटर हो जाता है जो टिग्वान आर लाइन से काफी ज्यादा है।

इंजन

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

204 पीएस

टॉर्क

320 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी*

ड्राइवट्रेन

ऑल-व्हील-ड्राइव

*डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

2025 स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में एक समान 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 पीएस की पावर (पहले से 14 पीएस ज्यादा) और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील सेटअप दिया गया है।

इन दोनों के माइलेज में अंतर है। नई कोडिएक का सर्टिफाइड माइलेज 14.86 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि टिग्वान आर-लाइन का माइलेज 12.58 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर

फीचर

स्कोडा कोडिएक

फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन

एक्सटीरियर

  • एयरो ट्रिम्स के साथ 18 इंच अलॉय व्हील

  • 18 इंच स्टील स्पेयर व्हील

  • वेलकम इफेक्ट और कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • ग्रिल पर होरिजोंटल लाइट स्ट्रिप

  • वेलकम इफेक्ट के साथ एलईडी टेललाइट्स

  • मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटो-डिमिंग, ऑटो-फोल्डिंग और हीटेड ओआरवीएम

  • 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • होरिजोंटल लाइट बार

  • एलईडी टेललाइट्स

  • मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटो-डिमिंग और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

इंटीरियर

  • लेदर अपहोल्स्ट्री

  • मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • डुअल ग्लोवबॉक्स

  • स्पोर्टलाइन के लिए ऑल-ब्लैक कलर और एलएंडके के लिए ब्लैक/टैन

  • लेदर अपहोल्स्ट्री

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • ऑटो डिमिंग ओआरवीएम

  • ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम

कंफर्ट

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ 3-ज़ोन ऑटो एसी

  • रियर विंडो सनशेड

  • स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें

  • फ्रंट और सेकंड रो पैसेंजर के लिए स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • 6 ड्राइव मोड

  • स्मार्ट डायल

  • वेंटिलेशन के साथ डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • वेंटिलेशन, हीटिंग, मेमोरी और मसाज फ़ंक्शन के साथ फ्रंट पावर-एडजस्टेबल सीटें

  • 4 45वॉट यूएसबी-सी टाइप चार्जिंग पोर्ट

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • रियर वेंट्स के साथ 3-ज़ोन ऑटो एसी

  • कलर हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी)

  • हीटिंग, मसाज और लम्बर सपोर्ट फ़ंक्शन के साथ मैन्युअल रूप से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें

  • ड्राइव मोड सिलेक्शन

  • फ्रंट और दूसरी पंक्ति में बैठने वालों के लिए स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट

  • 4 45वॉट यूएसबी-सी टाइप चार्जिंग पोर्ट

इंफोटेनमेंट

  • 12.9 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

  • 13 स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम

  • 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो

  • 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम

सेफ्टी

  • 9 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ट्रैक्शन कंट्रोल

  • इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक

  • हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • ड्राइवर अटेंशन और ड्राउजिनेस मॉनिटर

  • कीलेस एंट्री

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-पार्क असिस्ट

  • 9 एयरबैग

  • पार्क असिस्ट

  • ऑल-4 व्हील डिस्कब्रेक

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • लेवल-2 एडीएएस

दोनों एसयूवी कार में काफी चीजें कॉमन हैं, जिनमें एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, 3-जोन ऑटो एसी, और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। हालांकि कोडिएक में ज्यादा कंफर्ट पर फोकस किया गया है, खासकर पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट पर और इसके लिए इसमें स्लाडिंग व रिक्लाइनिंग सीटें, सनशेड, और कई अन्य फीचर दिए गए हैं। टिग्वान आर लाइन में स्पोर्टी अपील के लिए बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं।

टिग्वान में बड़ी 15-इंच स्क्रीन दी गई है, लेकिन कोडिएक में ज्यादा प्रीमियम 13-स्पीकर केंटन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। दोनों वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

सुरक्षा के लिए टिग्वान आर लाइन में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसका कोडिएक में अभाव है। हालांकि कोडिएक में 360 डिग्री कैमरा और ऑटो पार्किंग असिस्ट दिया गया है जो टिग्वान में नहीं मिलते हैं।

कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

2025 स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत, इंजन और फीचर लिस्ट काफी हद तक समान है, लेकिन ये दोनों अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के लिए बनी हैं।

कोडिएक उन परिवारों के लिए बेहतर हो सकती है जो कार में एक्सट्रा स्पेस और कंफर्ट चाहते हैं। यह एक बड़ी 7 सीटर एसयूवी कार है जिसमें स्लाडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पीछे की तरफ सनशेड, और सेकंड रो स्टोरेज जैसी खूबियां मिलती है। इसका माइलेज भी बेहतर है जो इसकी प्रेक्टिकेलिटी को बढ़ाता है।

वहीं फोक्सवैगन टिग्वान आर स्टैंडर्ड टिग्वान का स्पोर्टी वर्जन है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा सही है जो खुद ड्राइविंग करते हैं और स्पोर्टी के साथ-साथ अच्छी फीचर लोडेड एसयूवी कार लेना चाहते हैं। इसमें लेवल-2 एडीएएस सेफ्टी फीचर और ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन के साथ बड़े अलॉय व्हील भी मिलते हैं। आप इन दोनों में से कौनसी एसयूवी कार खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टिग्वान r-line

51 रिव्यूइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.58 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

स्कोडा कोडिएक

4.84 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल14.86 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत