2025 स्कोडा कोडिएक Vs फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन: स्पोर्टी 5 सीटर एसयूवी और प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी कार में से किसे खरीदें?
नई कोडिएक और टिग्वान आर लाइन की कीमत करीब बराबर है और इनके फीचर व इंजन भी समान है, यहां हमनें दोनों का विस्तार से कंपेरिजन किया है
हाल ही में फोक्सवैगन और स्कोडा ने अपनी एसयूवी कार: फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन और 2025 स्कोडा कोडिएक को भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों अलग-अलग सेगमेंट की एसयूवी कार है, लेकिन इन दोनों में काफी चीजें कॉमन हैं। यहां हमनें इन दोनों का कंपेरिजन किया है, जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि इनमें से कौनसी एसयूवी कार खरीदें:
कीमत
स्कोडा कोडिएक |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन |
46.89 लाख रुपये से 48.69 लाख रुपये |
49 लाख रुपये |
*सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
न्यू स्कोडा कोडिएक दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है, जबकि टिग्वान आर-लाइन केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। कोडिएक टॉप मॉडल का कंपेरिजन टिग्वान आर-लाइन से करें तो दोनों एसयूवी कार की कीमत लगभग समान है, लेकिन फोक्सवैगन एसयूवी स्कोडा कार से 31,000 रुपये ज्यादा महंगी है।
साइज
पैरामीटर |
स्कोडा कोडिएक |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन |
अंतर |
लंबाई |
4758 मिलीमीटर |
4539 मिलीमीटर |
+219 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1864 मिलीमीटर |
1859 मिलीमीटर |
+5 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1679 मिलीमीटर |
1656 मिलीमीटर |
+23 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2791 मिलीमीटर |
2680 मिलीमीटर |
+111 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
281 लीटर से 1976 लीटर |
652 लीटर |
+134 लीटर |
स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के साइज में इतनी समानता है कि इन्हें एक-दूसरे के मुकाबले में खड़ा किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में इन दोनों की टक्कर आपस में नहीं है। कोडिएक एक 7 सीटर फुल साइज एसयूवी कार है जो टिग्वान 5 सीटर मिडसाइज एसयूवी कार से काफी बड़ी है। कोडिएक को मॉडर्न लुक दिया गया है जबकि टिग्वान आर-लाइन सड़क पर स्पोर्टी फील देती है।
बूट स्पेस की बात करें तो स्कोडा कोडिएक में तीनों रो की सीटें इस्तेमाल होने पर 281 लीटर बूट स्पेस मिलता है। तीसरी रो की सीट को फोल्ड करने पर बूट स्पेस 786 लीटर हो जाता है जो टिग्वान आर लाइन से काफी ज्यादा है।
इंजन
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
2025 स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में एक समान 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 पीएस की पावर (पहले से 14 पीएस ज्यादा) और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील सेटअप दिया गया है।
इन दोनों के माइलेज में अंतर है। नई कोडिएक का सर्टिफाइड माइलेज 14.86 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि टिग्वान आर-लाइन का माइलेज 12.58 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फीचर
फीचर |
स्कोडा कोडिएक |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
दोनों एसयूवी कार में काफी चीजें कॉमन हैं, जिनमें एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, 3-जोन ऑटो एसी, और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। हालांकि कोडिएक में ज्यादा कंफर्ट पर फोकस किया गया है, खासकर पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट पर और इसके लिए इसमें स्लाडिंग व रिक्लाइनिंग सीटें, सनशेड, और कई अन्य फीचर दिए गए हैं। टिग्वान आर लाइन में स्पोर्टी अपील के लिए बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं।
टिग्वान में बड़ी 15-इंच स्क्रीन दी गई है, लेकिन कोडिएक में ज्यादा प्रीमियम 13-स्पीकर केंटन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। दोनों वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
सुरक्षा के लिए टिग्वान आर लाइन में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसका कोडिएक में अभाव है। हालांकि कोडिएक में 360 डिग्री कैमरा और ऑटो पार्किंग असिस्ट दिया गया है जो टिग्वान में नहीं मिलते हैं।
कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
2025 स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत, इंजन और फीचर लिस्ट काफी हद तक समान है, लेकिन ये दोनों अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के लिए बनी हैं।
कोडिएक उन परिवारों के लिए बेहतर हो सकती है जो कार में एक्सट्रा स्पेस और कंफर्ट चाहते हैं। यह एक बड़ी 7 सीटर एसयूवी कार है जिसमें स्लाडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पीछे की तरफ सनशेड, और सेकंड रो स्टोरेज जैसी खूबियां मिलती है। इसका माइलेज भी बेहतर है जो इसकी प्रेक्टिकेलिटी को बढ़ाता है।
वहीं फोक्सवैगन टिग्वान आर स्टैंडर्ड टिग्वान का स्पोर्टी वर्जन है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा सही है जो खुद ड्राइविंग करते हैं और स्पोर्टी के साथ-साथ अच्छी फीचर लोडेड एसयूवी कार लेना चाहते हैं। इसमें लेवल-2 एडीएएस सेफ्टी फीचर और ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन के साथ बड़े अलॉय व्हील भी मिलते हैं। आप इन दोनों में से कौनसी एसयूवी कार खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें नीचे कमेंट में बताएं।
यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस