• English
    • Login / Register

    2025 स्कोडा कोडिएक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025 07:36 pm । सोनू

    163 Views
    • Write a कमेंट

    नई स्कोडा कोडिएक दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में उपलब्ध है, और दोनों वेरिएंट अच्छे खासे फीचर से लैस हैं

    2025 स्कोडा कोडिएक एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 46.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। नई स्कोडा कार दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट में आती है। फीचर लिस्ट अपडेट के अलावा कोडिएक में जाना पहचाना इंजन ऑप्शन दिया गया है, लेकिन अब यह पहले से ज्यादा पावरफुल है। स्कोडा कोडिएक न्यू मॉडल के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैं, जानेंगे आगे:

    2025 स्कोडा कोडिएक: स्पोर्टलाइन

    Skoda Kodiaq Sportline front
    Skoda Kodiaq Sportline dashboard

    स्कोडा कोडिएक के एंट्री-लेवल स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ये फीचर दिए गए हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • कॉर्नरिंग और वेलकम फंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइट्स

    • वेलकम इफेक्ट के साथ एलईडी टेललाइट्स

    • 18 इंच अलॉय व्हील्स

    • रूफ रेल्स

    • सोबर अपहोल्स्ट्री

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • मेमोरी फीचर के साथ हीटेड ओआरवीएम

    • दो ग्लोवबॉक्स

    • सामने और पीछे की पावर विंडो

    • छाता

    • दरवाजे के पैनल पर वेस्ट बिन

    • बूट में बैग हुक

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • 3-ज़ोन ऑटो एसी

    • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट सीटें

    • फ्रंट सीट थाई सपोर्ट एक्सटेंडर

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • रियर विंडो सनशेड

    • स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो सीटें

    • सेकंड रो में कपहोल्डर के साथ रियर-सेंटर आर्मरेस्ट

    • 4 45वॉट यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट

    • स्मार्ट डायल

    • डिस्प्ले क्लीनर

    • पैडल शिफ्टर

    • क्रूज़ कंट्रोल


    • 12.90-इंच टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले

    • 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम

    • वेंटिलेशन के साथ 2-वायरलेस फोन चार्जर

    • 9 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

    • रेन ब्रेक सपोर्ट

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

    • हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट

    • कीलेस एंट्री

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • रियर-व्यू कैमरा

    हालांकि स्पोर्टलाइन कोडिएक का बेस मॉडल है, लेकिन इसमें कोडिएक वाले लगभग सभी फीचर दिए गए हैं। इसके हाइलाइट फीचर में 12.90 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम, 9 एयरबैग और रियरव्यू कैमरा शामिल है। इनके अलावा इसमें एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और ब्लैक लेदर इंटीरियर फिनिश दी गई है। अगर इसमें हीटेड सीट की जगह वेंटिलेटेड सीटें होती तो यह ज्यादा अच्छा होता।

    2025 स्कोडा कोडिएक: सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट

    टॉप मॉडल स्कोडा कोडिएक लॉरिन एंड क्लेमेंट में स्पोर्टलाइन वाले फीचर के अलावा ये अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • एयरो इन्सर्ट के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील

    • ग्रिल में लाइट बार

    • लेदर अपहोल्स्ट्री

    • 2-स्पोक लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील

    • बूट में डबल-साइड कार्पेट

    • मसाज, वेंटिलेशन, हीटिंग और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट

    • 6 ड्राइव मोड

    -

    • एडवांस्ड ड्राइवर अटेंशन और ड्राउजिनेस मॉनिटर

    • प्री क्रैश प्रोएक्टिव पैसेंजर प्रोटेक्शन सिस्टम

    • हिल स्टार्ट असिस्ट

    • हिल डिसेंट कंट्रोल

    • 360-डिग्री कैमरा

    • ऑटो-पार्क असिस्ट

    अतिरिक्त प्राइस में स्कोडा कोडिएक टॉप मॉडल में कुछ एक्सट्रा कंफर्ट और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि इंफोटेनमेंट में कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्कोडा ब्लैक/टेन थीम में लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ ज्यादा बेहतर फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में 6 ड्राइव मोड: ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट, ऑफरोड, स्नो और इंडिविजुअल दिए गए हैं।

    2025 स्कोडा कोडिएक: इंजन ऑप्शन

    नई स्कोडा कोडिएक में पहले वाले टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि इस इंजन को रीट्यून किया गया है और यह पहले से ज्यादा पावरफुल है।

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    204 PS पीएस(+14 पीएस)

    टॉर्क

    320 एनएम (पहल जितना)

    गियरबॉक्स

    7-स्पीड डीसीटी*

    माइलेज

    14.86 किलोमीटर प्रति लीटर

    ड्राइवट्रेन

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    *डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

    2025 स्कोडा कोडिएक: प्राइस और कंपेरिजन

    स्कोडा कोडिएक की कीमत इस प्रकार है:

    कोडिएक स्पोर्टलाइन

    कोडिएक सिलेक्शन एलएंडके

    अंतर

    46.89 लाख रुपये

    48.69 लाख रुपये

    1.8 लाख रुपये

    *दोनों कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    इसे भारत में असेंबल करके बेचा जा रहा है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन जैसी फुल साइज एसयूवी कार से है। इनके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से भी रहेगी।

    यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience