Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 किआ कैरेंस क्लाविस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 12, 2025 12:21 pm । स्तुति
35 Views

किआ कैरेंस क्लाविस एमपीवी सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में आएगी

2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में शोकेस हो चुकी है। यह कैरेंस के बाद कंपनी की दूसरी मास-मार्केट एमपीवी कार है। कैरेंस के मुकाबले इसमें कई सारे नए फीचर दिए गए हैं और यह गाड़ी सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में आएगी। किआ कैरेंस क्लाविस एमपीवी कार के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर जानेंगे इसके बारे में आगे :-

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • हैलोजन हेडलाइट

  • फ्रंट व रियर स्किड प्लेट

  • रूफ-माउंटेड स्पॉइलर

  • बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल

  • स्टाइलिश कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील (डीजल वेरिएंट के लिए)

  • 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील (केवल नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट के लिए)

  • डुअल टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम

  • सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • वन टच टम्बल फंक्शन के साथ फोल्डेबल सेकंड-रो सीटें

  • सेकंड रो पर स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन के साथ 60:40 स्प्लिट सीटें

  • तीसरी रो पर रिक्लाइन फ़ंक्शन के साथ 50:50 स्प्लिट सीटें

  • सेकंड व थर्ड रो के लिए एसी वेंट

  • कीलेस एंट्री

  • ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट

  • फ्रंट व सेकंड रो पैसेंजर के लिए पावर विंडो

  • सेकंड रो पैसेंजर के लिए सनशेड

  • फॉलो मी होम हेडलैंप

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • 4.2-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

  • टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • 12वोल्ट पावर आउटलेट

  • कोई भी नहीं

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक

किआ कैरेंस क्लाविस के बेस वेरिएंट एचटीई में हैलोजन हेडलाइट, फ्रंट व रियर स्किड प्लेट और कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। यदि आप इस वेरिएंट के साथ 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को चुनते हैं तो आपको 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स मिल सकेंगे। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें 4.2-इंच एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जरूर मिलता है। इसमें कीलेस एंट्री, फ्रंट व सेकंड रो के लिए पावर्ड विंडो और सेकंड रो के लिए सनशेड भी दिया गया है।

किआ कैरेंस एचटीई (ओ)

एचटीई वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16-इंच स्टाइल्ड स्टील व्हील

  • इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स)

  • शार्क फिन एंटीना

  • कोई भी नहीं

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • 8-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • रियर पार्किंग कैमरा

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई वेरिएंट के मुकाबले एचटीई (ओ) वेरिएंट में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम्स भी दिए गए हैं।

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीके

एचटीई (ओ) वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल्स

  • रूफ रेल्स

  • डुअल टोन ब्लैक-बेज केबिन थीम

  • डैशबोर्ड पर ब्लैक मेटैलिक फिनिश

  • फ्रंट पैसेंजर सीटबैक पर कई पॉकेट

  • ऑटो एसी

  • वन टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

  • कोई भी नहीं

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

कैरेंस क्लाविस एचटीके वेरिएंट में एचटीई (ओ) वेरिएंट के मुकाबले ऑटो एसी और ड्राइवर साइड विंडो के लिए वन-टच अप/डाउन फंक्शन दिया गया है। इस वेरिएंट में डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम दी गई है, जबकि सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस

एचटीके वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट

  • रियर वाइपर व वॉशर

  • कोई भी नहीं

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • क्रूज कंट्रोल

  • ड्राइव मोड (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

  • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिक-एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • कोई भी नहीं
  • रियर डिफॉगर

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट)

एचटीके वेरिएंट के मुकाबले किआ कैरेंस क्लाविस के एचटीके प्लस वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट, ओआरवीएम्स के लिए ऑटो-होल्ड फंक्शन और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में ड्राइव मोड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर भी दिए गए हैं। इसका इंटीरियर एचटीके वेरिएंट जैसा ही है।

यह भी पढ़ें : 2025 किआ कैरेंस क्लाविस में किआ कैरेंस के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस (ओ)

एचटीके प्लस वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 17-इंच अलॉय व्हील्स

  • कोई भी नहीं

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • सिंगल-पेन सनरूफ (केवल टर्बो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट)

  • कोई भी नहीं

  • कोई भी नहीं

किआ कैरेंस क्लाविस के एचटीके प्लस (ओ) वेरिएंट में एचटीके प्लस वेरिएंट के मुकाबले थोड़े बहुत अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनमें 17-इंच अलॉय व्हील्स, सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीएक्स

एचटीके प्लस (ओ) वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलाइट

  • मेटेलिक इंसर्ट के साथ डोर पर ब्लैक गार्निश

  • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • डुअल-टोन नेवी ब्लू और बेज केबिन थीम

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • कप होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल सीट बैक टेबल

  • पैनोरमिक सनरूफ (केवल टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट)

  • सिंगल-पैन सनरूफ (केवल डीजल वेरिएंट)

  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फंक्शन

  • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 360-डिग्री कैमरा सिस्टम

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

  • डुअल-कैमरा डैशकैम

किआ कैरेंस क्लाविस के टॉप से नीचे वाले एचटीएक्स वेरिएंट में एचटीके प्लस (ओ) वेरिएंट के मुकाबले कई सारे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। एक्सटीरियर अपडेट में एलईडी हेडलाइट सेटअप शामिल है, जबकि इंटीरियर में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ (केवल टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट) और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सेटअप और डुअल-कैमरा डैशकैम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

किआ कैरेंस क्लाविस एचटीएक्स प्लस

एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कोई भी नहीं

  • सेकंड रो कैप्टेन सीटें (केवल 6-सीटर वेरिएंट)

  • वेंटिलेटेड फ्रंट-रो सीटें

  • 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट)

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • लेवल-2 एडीएएस

किआ कैरेंस क्लाविस के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि इसके इंटीरियर में 6-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ सेकंड रो पर कैप्टेन सीटें दी गई है। इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट, 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और लेवल-2 एडीएएस जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन शामिल है।

इंजन ऑप्शन

किआ कैरेंस क्लाविस कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-

इंजन

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन ऑप्शन*

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

*डीसीटी = डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, आईएमटी = क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन

किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयाटा रुमियन से रहेगा। इसे मारुति इनविक्टो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

Share via

किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत