2025 किआ कैरेंस क्लाविस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 23 मई को होगी लॉन्च
किआ कैरेंस क्लाविस सात वेरिएंट में मिलेगी और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
2025 किआ कैरेंस क्लाविस 23 मई 2025 को लॉन्च होगी लेकिन उससे पहले ये प्रीमियम एमपीवी कार कुछ डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। यह सात वेरिएंट: एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में मिलेगी। हमें हमारे डीलरशिप सोर्स से किआ कैरेंस क्लाविस के डिस्प्ले मॉडल की कुछ फोटो मिली है। इस कार में क्या नजर आया, जानेंगे आगे:
क्या नजर आया?
डिस्प्ले के लिए रखी किआ कैरेंस क्लाविस स्पार्कलिंग सिल्वर कलर में है जो काफी प्रीमियम और क्लासी लग रही है। हालांकि कैरेंस क्लाविस सात अन्य कलर: आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंपेरियल ब्लू, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल में भी मिलेगी।
इसमें ट्राएंगुलर पेटर्न में थ्री-पोड एलईडी हेडलाइट और इनवर्टेड वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। हालांकि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार सेंसर नजर नहीं आया है, क्योंकि यह फीचर केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में दिया गया है।
साइड में इसमें 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और क्रोम डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें नीचे की तरफ चारों ओर ब्लैक क्लेडिंग और दरवाजों पर क्लेडिंग के ऊपर सिल्वर ट्रिम दी गई है। आउटसाइड रियरव्यू मिरर बॉडी कलर में है और एक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिससे यह पता चलता है कि डिस्प्ले के लिए रखी कैरेंस क्लाविस में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया है। डिस्प्ले मॉडल में टेलगेट पर टी-जीडीआई बैजिंग भी दी गई है, जिसका मतलब ये है कि इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
अब बात करते हैं इसके केबिन की.. केबिन में ड्यूल-टोन नेवी ब्लू और बैज इंटीरियर थीम दी गई है और इसी कलर के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। सीटों पर भी बैज और ब्लू अपहोल्स्ट्री देखी जा सकती है। इसमें मिडिल रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीटें दी गई है, जिससे कंफर्म होता है कि ये 6 सीटर वर्जन है।
इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन भी देखी जा सकती है। गौर से देखने पर ड्यूल-कैमरा डैशकैम सेटअप, स्पीकर पर बोस बैजिंग और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी नजर आएगा।
इन सभी चीजों से इस बात की पुष्टि होती है कि डिस्प्ले के लिए टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस रखा गया है जिसमें टर्बो-पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन दिया गया है।
अब हम जानेंगे अपकमिंग किआ एमपीवी कार के टॉप मॉडल में क्या कुछ खास मिलेगा:
डिस्प्ले मॉडल के बारे में ज्यादा जानकारी
ऊपर बताए फीचर के अलावा किआ कैरेंस क्लाविस के एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। यह कैरेंस का एकमात्र वेरिएंट है जिसमें 6 सीटर ऑप्शन के साथ बीच वाली रो में कैप्टन सीटें दी गई है। इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट में पेडल शिफ्टर और एक ड्राइव मोड सिलेक्टर भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। ऑटोमैटिक वेरिएंट में एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस के तहत लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 किआ कैरेंस क्लाविस को ड्राइव करने के बाद पता चली ये 5 खास बातें, आप भी डालिए एक नजर
इंजन
किआ कैरेंस क्लाविस में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
115 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
144 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स* |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईएमटी - क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इनमें से किआ कैरेंस क्लाविस के टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस में केवल 160 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और डीसीटी ऑप्शन दिया गया है। इस वेरिएंट में डीजल या नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
किआ कैरेंस क्लाविस भारत में 23 मई 2025 को लॉन्च होगी और इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किआ कैरेंस, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन से रहेगा। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।