• English
  • Login / Register

2024 स्कोडा सुपर्ब vs टोयोटा कैमरी हाइब्रिड: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024 06:14 pm । स्तुतिस्कोडा सुपर्ब

  • 266 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Superb vs Toyota Camry

स्कोडा सुपर्ब भारत में फिर से लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इस गाड़ी की यहां लिमिटेड यूनिट्स ही उतारी है। इस सेडान कार का मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर के मोर्चे पर 2024 स्कोडा सुपर्ब का कंपेरिजन टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगे:

कीमत

स्कोडा सुपर्ब 

टोयोटा कैमरी 

54 लाख रुपये 

46.17 लाख रुपये 

चूंकि स्कोडा सुपर्ब को यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में यह टोयोटा कैमरी से 8 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।

साइज

 

स्कोडा सुपर्ब 

टोयोटा कैमरी 

लंबाई 

4869 मिलीमीटर 

4885 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1864 मिलीमीटर 

1840 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1503 मिलीमीटर 

1455 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2836 मिलीमीटर 

2825 मिलीमीटर 

Toyota Camry Side View (Left)

  • टोयोटा कैमरी कार स्कोडा सुपर्ब सेडान से 16 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है, जबकि सुपर्ब की चौड़ाई और ऊंचाई कैमरी से क्रमशः 24 मिलीमीटर और 48 मिलीमीटर ज्यादा है।

  • कैमरी के मुकाबले सुपर्ब सेडान के व्हीलबेस की लंबाई 11 मिलीमीटर ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2025 की शुरुआत में होगी लॉन्च

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन 

स्कोडा सुपर्ब 

टोयोटा कैमरी 

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल 

पावर 

190 पीएस 

218 पीएस (संयुक्त) 

टॉर्क 

320 एनएम 

221 एनएम (इंजन) / 202 एनएम (इलेक्ट्रिक मोटर) 

ट्रांसमिशन 

7-स्पीड डीसीटी 

सीवीटी 

  • टोयोटा कैमरी अपने बड़े इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ स्कोडा सुपर्ब से ज्यादा पावरफुल है।

  • कैमरी कार को फ्यूल की बचत करने के लिए एक सीमित स्पीड पर प्योर ईवी मोड में चलाया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

Skoda Superb Engine

  • स्कोडा सुपर्ब में टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अच्छी-खासी पावर और टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।

  • इन दोनों कारों में ड्राइव मोड दिए गए हैं, लेकिन सुपर्ब सेडान में ज्यादा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के लिए डायनामिक चेसिस कंट्रोल का फायदा मिलता है।

फीचर हाइलाइट

मॉडल्स 

स्कोडा सुपर्ब 

टोयोटा कैमरी 

एक्सटीरियर 

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट

  • हेडलाइट वॉशर

  • कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ एलईडी फ़ॉग लाइटें

  • सिक्वेन्शियल रियर टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेललाइट्स

  • 18-इंच के अलॉय व्हील

  • ओआरवीएम पर बोर्डिंग स्पॉट लैंप

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स (फॉलो मी होम फंक्शन के साथ)

  • एलईडी फॉग लाइट

  • एलईडी टेललाइट्स

  • 18-इंच के अलॉय व्हील

  • वेलकम डोर लैंप 

इंटीरियर 

  • कॉगनेक परफोरेटेड लैदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक डैशबोर्ड

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड

  • बेज सेमी-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • सनरूफ़

  • इल्युमिनेटेड फुटवेल और इनसाइड डोर हैंडल

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील 

कंफर्ट फीचर्स 

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 12-वे पावर्ड फ्रंट सीटें

  • हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन

  • फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए बॉस बटन

  • फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट

  • सेकंड रो की सीटों के लिए आउटर हेडरेस्ट

  • 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट के लिए टेम्प्रेचर एडजस्टमेंट 

  • इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए 12 वोल्ट पावर सॉकेट

  • बूट में 12 वोल्ट पावर सॉकेट

  • एंटी-पिंच फ़ंक्शन के साथ ऑटो अप/डाउन पावर विंडो

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • पावर्ड टेलगेट

  • फ्रंट डोर के लिए स्कोडा वेलकम लोगो प्रोजेक्शन 

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 10-वे पावर्ड फ्रंट सीटें

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • इलेक्ट्रिक रिक्लाइनेबल रियर सीटें

  • ऑडियो और रियर रिक्लाइन के लिए कैपेसिटिव टच-कंट्रोल के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • रियर ग्लास के लिए पावर्ड सनशेड

  • रियर डोर के लिए मैनुअल सनशेड

  • 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट के लिए टेम्प्रेचर एडजस्टमेंट

  • रियर पैसेंजर के लिए दो 12वोल्ट पावर सॉकेट

  • एंटी-पिंच फ़ंक्शन के साथ ऑटो अप/डाउन पावर विंडो

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी)

  • वायरलेस चार्जिंग

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • पावर्ड टेलगेट

इंफोटेनमेंट 

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 12-स्पीकर 610वाट कैंटन साउंड सिस्टम

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले

  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

सेफ्टी 

  • 9 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • हिल होल्ड और हिल ब्रेक असिस्ट

  • ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक

  • सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग के लिए पार्क असिस्ट

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट प्रोटेक्शन

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 9 एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फ्रंट सीटों के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट प्रोटेक्शन

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

Toyota Camry Interior

  • स्कोडा और टोयोटा की इन दोनों एग्जक्यूटिव सेडान कार में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, कीमत के मोर्चे पर कैमरी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन साबित होती है। सुपर्ब सेडान के मुकाबले इसमें रियर पैसेंजर के लिए सनशेड, रियर विंडशील्ड, सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

Skoda Superb DashBoard

  • जबकि, स्कोडा सुपर्ब की ज्यादा कीमत हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फ़ंक्शन, इलेक्ट्रिक बॉस मोड, 360-डिग्री कैमरा और सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग के साथ पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स के चलते बिलकुल वाजिब लगती है। इन सभी फीचर का टोयोटा कैमरी में अभाव है।

  • सुपर्ब और कैमरी दोनों कारों में ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं, जबकि सुपर्ब सेडान में ज्यादा स्पीकर मिलते हैं।

  • इन दोनों सेडान कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

निष्कर्ष

इन दोनों ही सेडान कार में दमदार फीचर और पावरफुल इंजन दिए गए हैं। हालांकि, टोयोटा कैमरी यहां ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन साबित होती है। यह गाड़ी ना केवल सुपर्ब के कंफर्ट लेवल को मैच करती है, बल्कि इसमें ज्यादा पावरफुल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन भी दिया गया है। यदि आप ज्यादा लग्जरी हाइब्रिड सेडान कार चाहते हैं तो कैमरी को चुनना ज्यादा बेहतर चॉइस रहेगी। वहीं, अगर आप कैमरी के मुकाबले 8 लाख रुपये ज्यादा प्राइस पर पेट्रोल इंजन से लैस कोई प्रीमियम सेडान कार चाहते हैं जिसमें कई दमदार फीचर मिले और जो एंगेजिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी दे तो आपके लिए स्कोडा सुपर्ब को चुनना बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

यह भी देखेंः स्कोडा सुपर्ब ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा सुपर्ब पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience