• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर vs टाटा टिगोर vs होंडा अमेज: कौनसी सेडान कार ज्यादा माइलेज देती है?

प्रकाशित: नवंबर 21, 2024 01:04 pm । सोनू

  • 882 Views
  • Write a कमेंट

डिजायर 2024 मॉडल और टिगोर सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है, जबकि अमेज केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है

हाल ही में न्यू मारुति डिजायर को भारत में लॉन्च किया गया है, इसे नए डिजाइन, अपडेटेड फीचर लिस्ट, और स्विफ्ट वाले नए जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह नया इंजन एक 3-सिलेंडर यूनिट है जिसका माइलेज पुरानी डिजायर से ज्यादा बेहतर है। यहां हमनें मारुति डिजायर 2024 मॉडल का टाटा टिगोर और होंडा अमेज से माइलेज के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है।

इनमें से कौनसी सेडान कार ज्यादा माइलेज देती है जानेंगे आगे, लेकिन उससे पहले नजर इनके इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

इंजन स्पेसिफिकेशन

मॉडल

2024 मारुति डिजायर

टाटा टिगोर

होंडा अमेज

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

82 पीएस

70 पीएस

86 पीएस

73.4 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

102 एनएम

113 एनएम

95 एनएम

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

New Maruti Dzire front

2024 डिजायर और टिगोर दोनों में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि होंडा अमेज में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। तीनों सेडान कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है, हालांकि डिजायर और टिगोर में ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि अमेज में ऑप्शनल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Tata Tigor iCNG

अगर आपको सीएनजी कार पसंद है तो टिगोर बेस्ट चॉइस हो सकती है। टिगोर सीएनजी को लेने की दो वजह है, पहली तो ये कि इसमें ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इसके बूट में अच्छा खासा स्पेस मिलता है, और दूसरी ये कि इसमें सीएनजी के साथ 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है। वहीं डिजायर सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर वेरिएंट्स एनालिसिस: सेडान कार का कौनसा वेरिएंट खरीदें?

अब हम जानेंगे इन सेडान कार के सर्टिफाइड माइलेज के बारे में:

सर्टिफाइड माइलेज

मॉडल

2024 मारुति डिजायर

टाटा टिगोर

होंडा अमेज

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

गियरबॉक्स

एमटी

एएमटी

एमटी

एमटी

एएमटी

एमटी

एएमटी

एमटी

सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर

25.71 किलोमीटर प्रति लीटर

33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

19.2 किलोमीटर प्रति लीटर

19.6 किलोमीटर प्रति लीटर

26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

18.6 किलोमीटर प्रति लीटर

18.3 किलोमीटर प्रति लीटर

इस कंपेरिजन में 2024 मारुति डिजायर का माइलेज सबसे ज्यादा है। माइलेज के मामले में इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन आगे है। वहीं अमेज का सर्टिफाइड माइलेज सबसे कम है।

नोट: ड्राइवर के कार चलाने के तौर-तरीके, रोड़ और मौसम की स्थिति, और गाड़ी की कंडिशन के आधार पर वास्तविक माइलेज अलग-अलग हो सकता है।

आप 2024 मारुति सुज़ुकी डिजायर, टाटा टिगोर, और होंडा अमेज में से कौनसी सेडान कार खरीदना पसंद करेंगे और क्यों? हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: 2024 मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience