• English
  • Login / Register

2024 किआ कार्निवल के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 17, 2024 01:31 pm । सोनूकिया कार्निवल

  • 569 Views
  • Write a कमेंट

2024 किआ कार्निवल दो वरिएंट्स: लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में मिलेगी

2024 Kia Carnival variant-wise features explained

2024 किआ कार्निवल से पर्दा उठ चुका है और भारत में इस अपकमिंग एमपीवी कार को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। न्यू कार्निवल दो वेरिएंट्स: लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में आएगी। नई किया कार्निवल के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे, ये हम जानेंगे आगे:

किआ कार्निवल लिमोजिन

Kia Carnival gets dual sunroof

किआ कार्निवल लिमोजिन में ये फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लैंप

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • सिल्वर रूफ रेल्स

  • क्रोम इन्सर्ट के साथ बॉडी-कलर आउटसाइड डोर हैंडल्स 

  • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स

  • हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ रियर स्पॉयलर

  • ब्लैक इन्सर्ट के साथ साइड सिल गार्निश

  • ब्लैक-व्हाइट ड्यूल-टोन इंटीरियर

  • थ्री रो सीटिंग लेआउट, सेकंड रो में कैप्टन सीटें

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कंट्रोल्स के साथ सेकंड रो रूफ माउंटेड एसी वेंट्स

  • थर्ड रो रूफ माउंटेड एसी वेंट्स

  • पीछे के यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर

  • दूसरी और तीसरी पंक्ति में सनशेड पर्दे

  • सिल्वर इनसाइड डोर हैंडल

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इल्युमिनेटेड ग्लोवबॉक्स

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले

  • ड्यूल सनरूफ

  • 4 लंबर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

  • हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली फर्स्ट रो सीटें

  • स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन वाली सेकंड सीटें

  • 60:40 फोल्डिंग थर्ड रो सीटें

  • 3-ज़ोन ऑटो एसी

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • प्रत्येक रो में दो यूएसबी पोर्ट

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • पैडल शिफ्टर्स

  • ड्राइविंग मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट)

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 8 स्पीकर

  • कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी

  • 8 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • चारों डिस्क ब्रेक

  • ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंटर सीटबेल्ट

  • फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • लेवल-2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

  • रियर वाइपर

Kia Carnival gets 3-row seating option

2024 किआ कार्निवल बेस मॉडल लिमोजिन में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें ऑटो एलईडी हेडलाइट, एलईडी फॉग लैंप्स, और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल है। केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट सीटें और सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अब जीपीएस से होगी टोल टैक्स की वसूली: हाईवे पर 20 किलोमीटर का सफर फ्री, फिर जितनी यात्रा उतना लगेगा टोल, जानिए कैसे काम करेगा जीएनएनएस सिस्टम

किआ कार्निवल लिमोजिन प्लस

Kia Carnival Limousine Plus interior

किया कार्निवल टॉप मॉडल लिमोजिन प्लस में लिमोजिन वेरिएंट के मुकाबले में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी रियर फॉग लैंप

  • पुडल लैंप

  • फ्रंट और रियर क्रोम स्किड प्लेट्स

  • मैट क्रोम इन्सर्ट के साथ साइड सिल गार्निश

  • टैन और ब्लैक ड्यूल-टोन इंटीरियर

  • पावर्ड टेलगेट

  • हीटिंग, वेंटिलेशन और लेग सपोर्ट फंक्शन के साथ सेकंड रो सीटें

  • 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • रेन सेंसिंग वाइपर

किआ कार्निवल लिमोजिन प्लस में लिमोजन वेरिएंट की तुलना में एलईडी रियर फॉग लैंप्स, पावर्ड टेलगेट, और 11-इंच एचयूडी जैसे फीचर का एडवांटेज मिलता है। इसमें लेग सपोर्ट के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड सेकंड रो सीटें भी दी गई है।

इंजन और ट्रांसमिशन

2024 Kia Carnival gets 18-inch alloy wheels

2024 किआ कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

Kia Carnival rear three-fourth

2024 किआ कार्निवल को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, और मारुति इनविक्टो के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से सस्ती कार के रूप में भी चुना जा सकेगा।

was this article helpful ?

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience