2024 किआ कार्निवल के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: सितंबर 17, 2024 01:31 pm । सोनू । किया कार्निवल
- 569 Views
- Write a कमेंट
2024 किआ कार्निवल दो वरिएंट्स: लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में मिलेगी
2024 किआ कार्निवल से पर्दा उठ चुका है और भारत में इस अपकमिंग एमपीवी कार को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। न्यू कार्निवल दो वेरिएंट्स: लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में आएगी। नई किया कार्निवल के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे, ये हम जानेंगे आगे:
किआ कार्निवल लिमोजिन
किआ कार्निवल लिमोजिन में ये फीचर दिए गए हैं:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
2024 किआ कार्निवल बेस मॉडल लिमोजिन में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें ऑटो एलईडी हेडलाइट, एलईडी फॉग लैंप्स, और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल है। केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट सीटें और सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
किआ कार्निवल लिमोजिन प्लस
किया कार्निवल टॉप मॉडल लिमोजिन प्लस में लिमोजिन वेरिएंट के मुकाबले में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
किआ कार्निवल लिमोजिन प्लस में लिमोजन वेरिएंट की तुलना में एलईडी रियर फॉग लैंप्स, पावर्ड टेलगेट, और 11-इंच एचयूडी जैसे फीचर का एडवांटेज मिलता है। इसमें लेग सपोर्ट के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड सेकंड रो सीटें भी दी गई है।
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 किआ कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
2024 किआ कार्निवल को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, और मारुति इनविक्टो के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से सस्ती कार के रूप में भी चुना जा सकेगा।