Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 हुंडई क्रेटा ईएक्स इमेज गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 19, 2024 06:31 pm । भानुहुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा का हाल ही में फे​सलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया है जिससे ना सिर्फ इसकी अपीयरेंस फ्रेश हुई है बल्कि इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। 2024 हुंडई क्रेटा को 7 वेरिएंट्स: ई, ईएक्स, एस, एस(ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक, और एसएक्स(ओ) में पेश किया गया है। आज की इस खबर में हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे इसके बेस मॉडल से ऊपर वाले ईएक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास:

फ्रंट की बात करें तो 2024 हुंडई क्रेटा ईएक्स वेरिएंट में इन्वर्टेड एल शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, प्रॉमिनेंट रेक्टेंगुलर ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। हालांकि टॉप लाइन वेरिएंट्स से इसे जो चीज अलग करती है वो ये है कि इसमें कनेक्टेड डेटाइम रनिंग लैंप्स, और एलईडी के बजाए हेलोजन हेडलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स में लगे टर्न इंडिकेटर्स में सीक्वेंशल फंक्शन नहीं दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो ईएक्स वेरिएंट और टॉप लाइन वेरिएंट्स के बीच अंतर और ज्यादा बढ़ जाता है। इसके ईएक्स वेरिएंट में व्हील कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स और ओआरवीएम के बजाए साइड फेंडर पर साइड इंडिकेटर्स ​दिए गए हैं। हालांकि क्रेटा ईएक्स में साइड गार्निश दी गई है जो कि इसके बेस वेरिएंट ई में नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट ई में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

बैक पोर्शन की बात करें तो क्रेटा ईएक्स में एलईडी टेललैंप्स नहीं दिए गए हैं जो इसके अगले वेरिएंट्स से मिलना शुरू होते हैं। हालांकि बेस वेरिएंट ई से अलग ईएक्स वेरिएंट में शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इसके अलावा क्रेटा के दूसरे वेरिएंट्स की तरह इसमें एलईडी हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर बंपर इंटीग्रेटेड सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट क्रेटा ईएक्स वेरिएंट में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके टॉप लाइन वेरिएंट में 10.25 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। चूंकि ये इसका लोअर वेरिएंट है ऐसे में इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है।

इस वेरिएंट में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूनिट दी गई है जो कि हुंडई वेन्यू और वरना में भी दी गई है और इसके टॉप लाइन वेरिएंट में 10.25 इंच फुल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है।

इसके अलावा हुंडई क्रेटा 2024 ईएक्स वेरिएंट में ऑल 4 पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट, और स्टीयरिंग माउंटेड इंफोटेनमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है। 2024 क्रेटा के इस वेरिएंट में रियर व्यू कैमरा नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

इंजन ऑप्शंस

हुंडई की इस एसयूवी कार के ईएक्स वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इस वेरिएंट में इन दोनों इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही दिया गया है। वहीं, नई हुंडई क्रेटा के मिड वेरिएंट एस (ऑप्शनल) से पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ क्रमशः सीवीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। हुंडई की इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ऑप्शनल) में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) की चॉइस मिलती है।

कीमत व मुकाबला

2024 हुंडई क्रेटा ईएक्स की कीमत 12.18 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1637 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत