Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट इस दिन होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेंगे अपडेट्स

प्रकाशित: अगस्त 19, 2024 02:53 pm । भानुहुंडई अल्कजार

  • 9 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट
  • अपडेटेड ग्रिल,कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और अपडेटेड हेडलाइट सेटअप दिया गया है इसमें
  • क्रेटा जैसे डैशबोर्ड के साथ 10.25 इंच ड्युअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी गई है इसमें
  • ड्युअल जोन एसी और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें
  • 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत

हुंडई अल्कजार एसयूवी को 2021 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से अब तक इसे अपडेट नहीं मिला है। अब 9 सितंबर 2024 के दिन इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर में नई एलईडी हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स देकर अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें ड्युअल जोन एसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 2024 हुंडई अल्कजार में क्या कुछ मिलेंगे अपडेट्स? ये आप जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

काफी बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी 2024 अल्कजार में काफी सारे ​एलिमेंट्स अपडेटेड हुुंडई क्रेटा से लिए जाएंगे मगर इसकी यूनी​क अपील को बरकरार रखने के लिए इसमें हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें क्रेटा वाली स्प्ल्टि एलईडी हेडलाइट्स के साथ अपडेटेड फ्रंट और कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि हुंडई अल्कजार की ग्रिल में भी बदलाव का सकती है।

इसके साइड का डिजाइन तो मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने वाला है मगर इसबार इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसका बैक पोर्शन क्रेटा से अलग होगा क्योंकि स्पाय शॉट्स में वर्टिकल शेप के कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स नजर आएंगे।

इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी

2024 अल्कजार में नई क्रेटा वाला इंटीरियर दिया जाएगा लेकिन इसमें अलग थीम नजर आएगी।

इसमें 10.25 इंच ड्युअल डिस्प्ले दी जाएगी जिनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए होगी। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी। अन्य फीचर्स के तौर पर नई अल्कजार में पहले की तरह डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग। जैसे फीचर्स दिए जाएंगे औंर पहले की तरह अल्कजार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी।

सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही एक बड़ी संभावना ये भी है कि नई अल्कजार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है क्योंकि इससे अफोर्डेबल कार क्रेटा एसयूवी में भी ये फीचर दिया गया है।

पावरट्रेन

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के पावरट्रेन की डीटेेल्स अभी सामने आनी बाकी है जिसमें मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेन आॅप्शंस दिए जा सकते हैं। इसका इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

संभावित कीमत और मुकाबला

2024 हुंडई अल्कजार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 3 रो वेरिएंट्स,टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1436 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

A
arvind bhatia
Aug 19, 2024, 9:13:12 PM

Nothing new is expected from Alcazar 24. It will be just an elongated version of Creta with similar looks like creta 24

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत