• English
  • Login / Register

2024 हुंडई अल्कजार डीजल vs टाटा सफारी vs एमजी हेक्टर प्लस: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 09:40 am । सोनूहुंडई अल्कजार

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

2024 हुंडई अल्कजार टॉप मॉडल की कीमत बाकी एसयूवी से 5 लाख रुपये से ज्यादा कम है

Hyundai Alcazar facelift, Tata Safari, Mahindra XUV700

2024 हुंडई अल्कजार भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे नए डिजाइन, अपडेट इंटीरियर और कई नए फीचर के साथ पेश किया गया है। अल्कजार का सीधा मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 (6/7 सीटर वेरिएंट्स) और एमजी हेक्टर प्लस से है। यहां हमनें अल्कजार डीजल मॉडल का प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों से कंपेरिजन किया है, तो इनमें से कौनसी एसयूवी कार को लेना है फायदे का सौदा जानेंगे आगे:

डीजल मैनुअल

2024 हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

महिंद्रा एक्सयूवी700

एमजी हेक्टर प्लस

 

 

एमएक्स 7-सीटर - 14.99 लाख रुपये

 

 

स्मार्ट - 15.49 लाख रुपये

एमएक्स 7-सीटर ई - 15.49 लाख रुपये

 

*एग्जीक्यूटिव 7-सीटर - 15.99 लाख रुपये

स्मार्ट(ओ) - 15.99 लाख रुपये

 

 

*प्रेस्टीज 7-सीटर - 17.18 लाख रुपये

प्योर - 16.99 लाख रुपये

 

 

 

प्योर(ओ) - 17.49 लाख रुपये

 

स्टाइल 6/7-सीटर - 17.30 लाख रुपये

 

 

एएक्स5 एस 7-सीटर - 17.49 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स5 एस 7-सीटर ई - 17.99 लाख रुपये

 

 

प्योर+ - 18.69 लाख रुपये

एएक्स5 7-सीटर - 18.79 लाख रुपये

 

 

प्योर+ एस - 18.99 लाख रुपये

 

 

*प्लेटिनम 7-सीटर - 19.46 लाख रुपये

प्योर+ एस डार्क - 19.29 लाख रुपये

 

 

 

 

 

सलेक्ट प्रो 7-सीटर - 19.82 लाख रुपये

 

एडवेंचर - 19.99 लाख रुपये

एएक्स7 7-सीटर - 20.15 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स7 6-सीटर - 20.19 लाख रुपये

 

 

एडवेंचर+ - 21.49 लाख रुपये

 

स्मार्ट प्रो 6-सीटर - 21.23 लाख रुपये

 

एडवेंचर+ डार्क - 21.99 लाख रुपये

 

 

 

एडवेंचर+ ए - 22.49 लाख रुपये

एएक्स7 एल 7-सीटर - 22.49 लाख रुपये

शार्प प्रो 7-सीटर - 22.50 लाख रुपये

 

 

एएक्स7 एल 6-सीटर - 22.69 लाख रुपये

शार्प प्रो 6-सीटर - 22.76 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड - 23.49 लाख रुपये

 

 

 

अकंप्लिश्ड डार्क - 23.79 लाख रुपये

 

 

 

अकंप्लिश्ड+ 24.99 लाख रुपये

 

 

 

अकंप्लिश्ड+ 6-सीटर - 25.09 लाख रुपये

 

 

 

अकंप्लिश्ड+ डार्क - 25.29 लाख रुपये

 

 

 

अकंप्लिश्ड+ 6-सीटर - 25.39 लाख रुपये

 

 

 *मैट कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध

2024 Hyundai Alcazar front look

  • इन तीनों एसयूवी कार में से महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरूआती कीमत सबसे कम 14.99 लाख रुपये है, जो टाटा सफारी बेस मॉडल से 50,000 रुपये तक और 2024 हुंडई अल्कजार बेस वेरिएंट से एक लाख रुपये तक कम है।

  • एमजी हेक्टर प्लस की कीमत सबसे ज्यादा है, और इसकी शुरुआती प्राइस हुंडई अल्कजार बेस मॉडल से 1.3 लाख रुपये ज्यादा है।

  • अल्कजार प्रेस्टीज मिड वेरिएंट, सफारी प्योर (ओ) वेरिएंट, और हेक्टर प्लस स्टाइल बेस मॉडल की कीमत काफी हद तक बराबर है। फेसलिफ्ट अल्काजार और सफारी प्योर (ओ) दोनों में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, 10.25-इंच टचस्क्रीन, और ऑटोमैटिक एसी दी गई है। वहीं अल्कजार में ड्यूल-जोन एसी, जबकि सफारी में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।

2023 MG Hector front

  • हेक्टर स्टाइल वेरिएंट की कीमत 17.30 लाख रुपये है जिसमें हैलोजन हेडलाइटें और बेसिक म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

  • अल्काजार टॉप मॉडल से नीचे वाले प्लेटिनम डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 19.61 लाख है, और ये इस लिस्ट में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर वाली सबसे अफोर्डेबल एसयूवी है। अल्कजार के इस वेरिएंट की कीमत सफारी और एक्सयूवी700 के एडीएएस फीचर वाले वेरिएंट्स से क्रमश: करीब 3 लाख रुपये और 50,000 रुपये तक कम है।

  • हुंडई अल्कजार में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है। दोनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • सभी में एक्सयूवी700 सबसे ज्यादा पावरफुल है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 185 पीएस तक की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के माइलेज फिगर आए सामने

डीजल ऑटोमैटिक

2024 हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

महिंद्रा एक्सयूवी700

 

 

एएक्स5 एस 7-सीटर - 18.99 लाख रुपये

 

प्योर+ - 19.49 लाख रुपये

 

 

प्योर+ एस - 19.99 लाख रुपये

 

 

प्योर+ एस डार्क - 20.29 लाख रुपये

एएक्स5 7-सीटर - 20.39 लाख रुपये

प्लेटिनम 7-सीटर - 20.91 लाख रुपये

 

 

*प्लेटिनम 6-सीटर - 21 लाख रुपये

 

 

प्लेटिनम 6-सीटर मैट - 21.15 लाख रुपये

 

 

सिग्नेचर 7-सीटर - 21.20 लाख रुपये

 

 

*सिग्नेचर 6-सीटर - 21.40 लाख रुपये

 

 

 

 

एएक्स7 7-सीटर - 21.59 लाख रुपये

 

 

एएक्स7 6-सीटर - 21.79 लाख रुपये

 

एडवेंचर+ - 22.89 लाख रुपये

एएक्स7 7-सीटर एडब्ल्यूडी - 22.79 लाख रुपये

 

एडवेंचर+ डार्क - 23.39 लाख रुपये

 

 

एडवेंचर+ ए - 23.89 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स7 एल 7-सीटर - 24.14 लाख रुपये

 

 

एएक्स7 एल 6-सीटर - 24.19 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड - 24.89 लाख रुपये

एएक्स7 7-सीटर एडब्ल्यूडी - 24.99 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड डार्क - 25.19 लाख रुपये

 

 

अकंप्लिश्ड+ - 26.39 लाख रुपये

 

 

अकंप्लिश्ड+ 6-सीटर - 26.49 लाख रुपये

 

 

अकंप्लिश्ड+ डार्क - 26.69 लाख रुपये

 

 

अकंप्लिश्ड+ डार्क - 26.79 लाख रुपये

 

Mahindra XUV700

  • एक्सयूवी 700 सबसे सस्ती डीजल ऑटोमैटिक एसयूवी है, जिसकी शुरुआती प्राइस अल्कजार और सफारी के एंट्री-लेवल डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स से क्रमश: 2 लाख रुपये और 50,000 रुपये तक कम है।

  • अल्कजार टॉप मॉडल सिग्नेचर 6 सीटर वेरिएंट की कीमत एक्सयूवी700 एएक्स7 6-सीटर वेरिएंट से करीब 40,000 रुपये कम है। एक्सयूवी700 के मुकाबले अल्कजार में इलेक्ट्रिक बोस मोड, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, और सेकंड रो के लिए वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर का एडवांटेज भी मिलता है।

Tata Safari Facelift

  • टाटा सफारी के मिड वेरिएंट एडवेंचर ऑटोमैटिक की कीमत हुंडई अल्कजार टॉप मॉडल के करीब है। यहां भी अल्कजार बेहतर फीचर के मामले में आगे है, जिसमें ना केवल लेवल-2 एडीएएस, बल्कि 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक बोस मोड, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर का एडवांटेज मिलता है।

  • तीनों एसयूवी कार में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

  • एक्सयूवी700 का ऑटोमैटिक वर्जन सबसे ज्यादा पावरफुल (185 पीएस और 450 एनएम) है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: 2024 हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience