2024 होंडा अमेज का नया डिजाइन स्केच हुआ जारी, एक्सटीरियर व इंटीरियर की दिखी झलक
2024 होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसका लुक होंडा अमेज और न्यू जनरेशन अकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय मॉडल से काफी मिलता जुलता होगा
- जारी हुए नए डिजाइन स्केच में होंडा सिटी जैसी स्लीप ट्विन-पॉड हेडलाइट और रैपअराउंड टेललाइट देखने को मिली है।
- इसकी ग्रिल न्यू जनरेशन अकॉर्ड से इंस्पायर्ड लगती है।
- केबिन में ब्लू लाइटिंग एलिमेंट और फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन के साथ अकॉर्ड जैसा डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा।
- इसमें ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम दी गई है और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होंडा सिटी से लिया गया है।
- 2024 होंडा अमेज कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।
- नई होंडा अमेज की कीमत 7.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
होंडा अमेज को नया जनरेशन अपडेट जल्द मिलने वाला है। कंपनी ने नई अमेज कार का एक्सटीरियर डिजाइन स्केच कुछ दिनों पहले जारी किया था, अब इसके इंटीरियर का डिजाइन स्केच भी सामने आ गया है। चलिए इस पर डालते हैं एक नजर:
2024 होंडा अमेज : एक्सटीरियर डिजाइन स्केच
नए डिजाइन स्केच में 2024 होंडा अमेज कार के आगे, पीछे और साइड की झलक देखने को मिली है।
नई होंडा अमेज कार के आगे का लुक मौजूदा होंडा सिटी से काफी मिलता जुलता लगता है। आगे की तरफ इसमें ग्रिल के ऊपर की तरफ चौड़ा क्रोम बार दिया गया है जो ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलाइट को कनेक्ट करता है। इसकी फ्रंट डिजाइन होंडा अकॉर्ड कार (अंतरराष्ट्रीय मॉडल) से काफी इंस्पायर्ड है। इसमें हेडलाइट के ऊपर की तरफ स्लीक एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है और इसके बंपर में एयर डैम पर हॉरिजोंटल बार दिए गए हैं, जिससे इसका लुक काफी दमदार लग रहा है। बंपर पर फॉग लैंप्स को ट्रेंगुलर हाउसिंग में पोजिशन किया गया है।
साइड में होंडा सिटी जैसे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसका साइज 15-इंच या 16-इंच हो सकता है।
इसके पीछे की डिजाइन होंडा सिटी से काफी मिलती जुलती है। रियर साइड में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट और दमदार स्टाइल वाला बंपर दिया गया है जो इसे काफी स्पोर्टी लुक दे रहा है।
2024 होंडा अमेज : इंटीरियर डिजाइन स्केच
नई अमेज कार का केबिन होंडा सिटी और एलिवेट की याद दिलाता है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है और इसमें होंडा सिटी जैसा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
डैशबोर्ड पैनल पर फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और ब्लू लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं जो एक साइड के एसी वेंट से दूसरी साइड के वेंट की तरफ जाते हैं। इसकी डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध न्यू जनरेशन होंडा अकॉर्ड से काफी मिलती जुलती है।
नए डिजाइन स्केच में केबिन के अंदर ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग भी हाइलाइट हुई है। हालांकि, तस्वीरों में इसकी सीटें पूरी तरह से नजर नहीं आई है, मगर अनुमान है कि सीटों पर बेज अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है जो इसके केबिन को कॉम्पलिमेंट देगी।
अनुमान है कि इसमें होंडा सिटी और एलिवेट जैसा सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले पर एक साइन नजर आया है जो उम्मीद है कि लेन-कीप असिस्ट के लिए हो सकता है। इससे संकेत मिले हैं कि इसमें सेगमेंट-फर्स्ट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नई होंडा अमेज में मिल सकते हैं ये 5 नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
2024 होंडा अमेज : फीचर
2024 होंडा अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे नए फीचर दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं।
2024 होंडा अमेज : इंजन ऑप्शन
2024 होंडा अमेज कार में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके स्पेशिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
*सीवीटी = कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
2024 होंडा अमेज की कीमत 7.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से रहेगा।
यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑटोमेटिक