• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज के इंटीरियर में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2024 01:13 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 926 Views
  • Write a कमेंट

नई होंडा अमेज कार का इंटीरियर एकदम नया है, लेकिन इसके केबिन में अभी भी पुराने मॉडल वाली ब्लैक और बेज कलर थीम मिलती है

2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी का ना केवल एक्सटीरियर व इंटीरियर नया है, बल्कि इसमें कई नए फीचर भी दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह कार तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई होंडा अमेज के इंटीरियर में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालेंगे एक नजर:

नई अमेज कार का इंटीरियर पहले से नया है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है। इसमें नई होंडा सिटी से इंस्पायर्ड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि इसमें नए डिजाइन के एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल दिया गया है, जो लुक्स में एलिवेट एसयूवी से इंस्पायर्ड लगते हैं।

केबिन के अंदर इसमें ब्रश्ड सिल्वर स्ट्रिप दी गई है जो डैशबोर्ड की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। इसमें डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड पर हनीकॉम्ब पैटर्न भी मिलता है।

होंडा अमेज न्यू मॉडल में बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें होंडा सिटी और एलिवेट वाली 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और पैडल शिफ्टर (केवल सीवीटी ऑटोमेटिक के साथ) जैसे फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: नवंबर 2024 में मारुति, हुंडई और टाटा ने बेची सबसे ज्यादा कार, जानिए बाकी कंपनियों की कितनी रही सेल्स

अमेज भारत की पहली सबकॉम्पेक्ट सेडान कार है जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें लेनवॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 होंडा अमेज गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर को क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। इसमें सेंटर कंसोल पर क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के नीचे की तरफ दो कप होल्डर दिए गए हैं। इस सेडान कार में अभी भी फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट की कमी रखी गई है।

वहीं, रियर पैसेंजर के लिए इसमें दो कप होल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है। पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए इसमें एसी वेंट्स भी मिलते हैं।

इंजन ऑप्शन 

न्यू जनरेशन अमेज कार में पुराने मॉडल वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज 

18.65 (एमटी), 19.46 (सीवीटी)

प्राइस व कंपेरिजन 

होंडा अमेज न्यू मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience