• English
  • Login / Register

2024 बीवाईडी एटो 3 vs एमजी जेडएस ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: जुलाई 11, 2024 06:24 pm । सोनूबीवाईडी एटो 3

  • 544 Views
  • Write a कमेंट

बीवाईडी इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक की चॉइस मिलती है जबकि जेडएस ईवी में केवल एक ऑप्शन दिया गया है, लेकिन बीवाईडी ईवी की शुरुआती प्राइस कम है

2024 BYD Atto 3 vs MG ZS EV

बीवाईडी एटो 3 की कीमत दो नए वेरिएंट्स लॉन्च होने के बाद पहले से काफी कम हो गई है और इसके ज्यादा अफोर्डेबल वेरिएंट में छोटा 49.92 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। एमजी जेडएस ईवी में पहले से छोटी कैपेसिटी वाले बैटरी पैक की चॉइस दी गई है और इसकी कीमत अब बीवाईडी एटो 3 के नए वेरिएंट्स के काफी नजदीक है। ऐसे में यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

प्राइस

 

बीवाईडी एटो 3

एमजी जेडएस ईवी

कीमत

24.99 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये

18.98 लाख रुपये से 25.44 लाख रुपये

  • एमजी जेडएस ईवी की शुरुआत प्राइस बीवाईडी एटो 3 बेस मॉडल से 6 लाख रुपये तक कम है।

  • यहां तक कि एमजी इलेक्ट्रिक कार का टॉप मॉडल भी बीवाईडी ईवी से सस्ता है।

साइज

BYD Atto 3

मॉडल

बीवाईडी एटो 3

एमजी जेडएस ईवी

लंबाई

4455 मिलीमीटर

4323 मिलीमीटर

चौड़ाई

1875 मिलीमीटर

1809 मिलीमीटर

ऊंचाई

1615 मिलीमीटर

1649 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2720 मिलीमीटर

2585 मिलीमीटर

  • एटो 3 जेडएस ईवी से 132 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 66 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है।

  • हालांकि जेडएस ईवी की ऊंचाई एटो 3 से 34 मिलीमीटर ज्यादा है, जबकि व्हीलबेस इससे 135 मिलीमीटर कम है।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

BYD Atto 3

स्पेसिफिकेशन

बीवाईडी एटो 3

एमजी जेडएस ईवी

बैटरी कैपेसिटी

49.92 केडब्ल्यूएच

60.48 केडब्ल्यूएच

50.3 केडब्ल्यूएच

एआरएआई सर्टिफाइड रेंज

468 किलोमीटर

521 किलोमीटर

461 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

1

पावर

204 पीएस

204 पीएस

176 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

310 एनएम

280 एनएम

  • बीवायडी एटो 3 में दो बैटरी पैकः 49.92 केडब्ल्यूएच और 60.48 केडब्ल्यूएच की चॉइस दी गई है, जबकि जेडएस ईवी में केवल एक 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।

  • एटो 3 के छोटे बैटरी पैक की फुल चार्ज में एआरएआई रेंज जेडएस ईवी से ज्यादा बताई गई है। एटो 3 की इलेक्ट्रिक मोटर 28 पीएस ज्यादा पावर और 30 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। 

  • बीवाईडी एटो 3 के सभी वेरिएंट्स में एक जैसी इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इनका पावर आउटपुट भी एक समान है, वहीं इसके बड़े बैटरी पैक वाले टॉप मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 521 किलोमीटर है।

चार्जिंग

BYD Atto 3 Charging Port

चार्जिंग टाइम

बीवाईडी एटो 3

एमजी जेडएस ईवी

डीसी फास्ट चार्जर (0-80 प्रतिशत)

50 मिनट (70 किलोवॉट/ 80 किलोवॉट चार्जर)

60 मिनट (50 किलोवॉट चार्जर)

एसी चार्जर(0-100 प्रतिशत)

8 घंटे (49.92 केडब्ल्यूएच बैटरी) 9.5 घंटे से10 घंटे (60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी)

8.5 घंटे से 9 घंटे (7.4 किलोवॉट चार्जर)

एटो 3 का एंट्री लेवल वेरिएंट 70 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जबकि अन्य वेरिएंट 80 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे इसकी बैटरी महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। हालांकि जेडएस ईवी 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 60 मिनट लगते हैं।

एसी चार्जर से एटो 3 के लोअर वेरिएंट को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 8 घंटे और टॉप मॉडल को 10 घंटे लगते हैं। जेडएस ईवी को फुल चार्ज होने में इससे करीब एक घंटे कम लगते हैं।

फीचर

फीचर

बीवाईडी एटो 3

एमजी जेडएस ईवी

एक्सटीरियर

  • अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट

  • 18-इंच अलॉय व्हील

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट

  • रूफ रेल्स

  • फॉलो-मी होम फंक्शन के सााथ ऑटो एलईडी हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट

  • 17-इंच अलॉय व्हील

  • रूफ रेल्स

इंटीरियर

  • सिल्वर इनसर्ट के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्लू केबिन थीम

  • लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • पीछे वाली सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज केबिन थीम

  • लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

कंफर्ट

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • हीटिंग फंक्शन के साथ पावर फोल्डिंग और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 4 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट

  • की-लेस एंट्री

  • ड्राइवर साइड वन-टच डाउन फंक्शन के साथ पावर विंडो

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • हीटिंग फंक्शन के साथ पावर फोल्डिंग और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • की-लेस एंट्री

  • ड्राइवर साइड वन-टच अप/डाउन फंक्शन के साथ पावर विंडो

इंफोटेनमेंट

  • 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8-स्पीकर

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी

  • 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • एबीएस, ईबीडी

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर डिफॉगर

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • हिल डिसंट कंट्रोल

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • ब्लाइंड स्पोट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • एबीएस, ईबीडी

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर फॉग लैंप

  • रियर डिफॉगर

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • हिल क्लिंब असिस्ट

  • हिल डिसंट कंट्रोल

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

निष्कर्ष

अगर आप ज्यादा फीचर, बड़ी टचस्क्रीन, फ्यूरिस्टिक केबिन और लंबी रेंज के साथ ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी चाहते हैं जिसमें अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी मिले तो आप बीवाईडी एटो 3 को ले सकते हैं। हालांकि अगर आप एटो 3 बेस मॉडल जितनी बैटरी कैपेसिटी के साथ ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं और उसकी कीमत भी कम हो तो फिर एमजी जेडएस ईवी आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकती है। आप इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी देखेंः बीवाईडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी एटो 3 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
shyam sunder
Jul 11, 2024, 11:07:03 PM

The ZS EV supports 74 kW DC fast charging. The brochure only gives time for 50 kW but doesn't say car is limited to 50 kW. It's a case of the OEM underselling the car's capability.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience