Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा आईपीएल 2023ः इसबार टियागो इलेक्ट्रिक बढ़ाएगी इस टूर्नामेंट की शान

प्रकाशित: मार्च 30, 2023 05:10 pm । भानुटाटा टियागो ईवी

टाटा आईपीएल का 2023 एडिशन शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है और अब टाटा की टियागो ईवी आईपीएल की ऑफिशियल पार्टनर बन चुकी है। हालांकि ये काफी चौंकाने वाली बात है क्योंकि इससे पहले टाटा अपनी एसयूवी कारों को ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाती आ रही थी।

With a charged-up ride by your side, get ready to experience a high-voltage season!​ #TATAIPL#Tiagoev #Goev #Tata #TataMotors #TataTiago #IPL #IPL2023 pic.twitter.com/g3y2f6jKw7

— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) March 29, 2023

इससे पहले कौन कौनसी टाटा की कारें हुई हैं फीचर

टाटा ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप 2018 में शुरू की थी जिसके बाद कंपनी 2022 में इसकी टाइटल स्पॉन्सर बनी। बाउंड्री लाइन पर जो कार सबसे पहले डिस्प्ले हुई वो टाटा नेक्सन थी। हैरियर 2019 में, अल्ट्रोज 2020 में और सफारी 2021 में इस टूर्नामेंट में डिस्प्ले की गई। 2022 आईपीएल में कंपनी ने पंच माइक्रो एसयूवी को डिस्प्ले किया था और कुछ मैचों में कंपनी ने काजीरंगा एडिशन को भी शोकेस किया था।

इस दौरान कंपनी ने दर्शकों के लिए कुछ बेहद रोचक कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए, जिसमें उन्हें स्पॉन्सर कार या ऑक्शन डील जीतने का भी मौका दिया गया। साथ ही हाल ही में आयोजित हुई वुमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सफारी रेड डार्क एडिशन को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू की सोफी डिवाइन को टाटा डल्यूपीएल 2023 के सफारी सुपर स्ट्राइकर के तौर पर नवाजा गया।

यह भी पढ़ेंः टाटा सफारी को भारत में पूरे हुए 25 साल, जानिए अब तक कितनी बदली ये कार

आईपीएल 2023 में टाटा टियागो ईवी को ही क्यों चुना गया?

स्पेशल एडिशन को छोड़कर टाटा का नया मॉडल टियागो ईवी इसबार आईपीएल के दौरान कंपनी का मुख्य चेहरा रहेगी।

बता दें कि टाटा टियागो ईवी 4 वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लग्जरी में उपलब्ध है। टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देती है। यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है। टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ेंः टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

और कौनसे कारमेकर्स आईपीएल 2023 में आएंगे नजर

हाल ही में महिंद्रा ने 4 आईपीएल टीमों को अपना एसयूवी पार्टनर बनाया है जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल है। इस कोलेबोरेशन का मकसद दर्शकों और फैंस के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रमोशनल एक्टिविटी करना है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1055 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत