टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
संशोधित: मार्च 21, 2023 11:16 am | स्तुति | टाटा सफारी 2021-2023
- 417 Views
- Write a कमेंट
यदि आप टाटा की इस फ्लैगशिप एसयूवी के नए स्पेशल एडिशन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां इस पर एक नज़र डाल सकते हैं
टाटा ने सफारी और हैरियर के रेड डार्क एडिशन से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया था। इन दोनों ही कारों को फरवरी 2023 के अंत में नेक्सन रेड डार्क एडिशन के साथ लॉन्च किया गया था। यदि आप सफारी एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो तस्वीरों के जरिए इस पर एक नज़र डाल सकते हैं:
एक्सटीरियर
टाटा अपनी एसयूवी कारों के डार्क एडिशन पहले ही उतार चुकी है, लेकिन यह एडिशन इससे काफी अलग लगता है। सफारी रेड डार्क एडिशन में ग्रिल पर बजाए ब्लैक एलिमेंट्स के साथ रेड इंसर्ट दिए गए हैं। इसमें स्किड प्लेट और हेडलाइट के आसपास डार्क ब्लैक कलर टच मिलता है। नीचे की तरफ आप इसमें 360 डिग्री फ्रंट कैमरा सेटअप और बंपर पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) रडार देख सकते हैं।
सफारी के इस स्पेशल एडिशन में साइड प्रोफाइल पर मशीन फिनिश्ड अलॉय व्हील्स के साथ रेड ब्रेक केलिपर्स दिए गए हैं। रेगुलर डार्क एडिशन की तरह ही इस स्पेशल एडिशन में भी फेंडर पर “#डार्क” बैजिंग दी गई है जिसमें फर्क केवल टेक्स्ट कलर (ब्लैक की जगह रेड) का ही नज़र आता है।
पीछे की तरफ इसमें सबसे कम बदलाव हुए हैं। रियर साइड पर इसमें ब्लैक कलर में 'सफारी' बैजिंग दी गई है और स्किड प्लेट पर इसमें डार्क ग्रे फिनिश मिलती है।
केबिन
टाटा ने सफारी रेड डार्क एडिशन के केबिन में ब्राइट रेड अपहोल्स्ट्री और कार्नेलियन रेड कलर थीम दी है।
डैशबोर्ड, डोर पैड और पैनोरमिक सनरूफ के आसपास इसमें रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
फीचर्स
टाटा की इस एसयूवी कार के नए स्पेशल एडिशन में सबसे बड़ा अपडेट 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का किया गया है।
सफारी रेड डार्क एडिशन में मेमोरी फंक्शन के साथ 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 'बॉस मोड' दिया गया है जो फ्रंट पैसेंजर सीट को आगे की तरफ इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्लाइड कर देता है जिससे पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर को अच्छा-ख़ासा लेगरूम स्पेस मिलता है।
पावरट्रेन व कीमत
टाटा सफारी रेड एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इस इंजन को अपकमिंग बीएस6 फेज़2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया गया है। इस एसयूवी कार के रेड डार्क वेरिएंट्स की कीमत 22.61 लाख रुपए से 25.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में सफारी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से जरूर है।
0 out ऑफ 0 found this helpful