Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में हुई स्पॉट, फ्रंंट प्रोफाइल आया नजर

प्रकाशित: जुलाई 14, 2022 10:53 am । tarunकिया सेल्टोस

किआ ने हाल ही में साउथ कोरिया में सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है। वहां इसके एक्सटीरियर,इंटीरियर और फीचर्स को अपडेट किया गया है। अब इसका अपडेटेड मॉडल भारत में भी नजर आया है जहां इसबार इसके फ्रंट प्रोफाइल को देखा गया है।

हालांकि टेस्ट किए जा रहे मॉडल पर पूरी तरह से कवर चढ़ा हुआ था मगर यहां नई एलईडी हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लैंप्स देखे जा सकते हैं जो कि टाइगर नोज ग्रिल तक एक्सटेंड हो रहे हैं और यहां अपडेटेड फ्रंट बंपर भी नजर आ रहा है। इसके अलावा यहां वर्टिकली पोजिशन लिए आईस क्यूब एलईडी फॉगलैंप्स भी नजर आ रहे हैं जो कि प्री फेसलिफ्ट मॉडल से लिए गए हैं।

इन स्पाय शॉट्स में इसका साइड और रियर प्रोफाइल नहीं दिखाई दे रहा है मगर यहां भी बदलाव नजर आने की पूरी संभावना है। हाल ही में शोकेस किए गए इसके फेसलिफ्ट मॉडल की बात करें तो यहां नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स के अलावा ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए थे। इसके बैक पोर्शन में नए कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स,अपडेटेड बंपर्स और दमदार फॉक्स स्किड प्लेट दिए गए हैं।

नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल में नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,अपडेटेड 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,नए क्लाइमेट कंट्रोल स्विच,पतले एसी वेंट्स और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए रोटरी गियर डायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यही सब बदलाव इसके इंडियन मॉडल में भी नजर आ सकते हैं।

माना जा रहा है कि नई किआ सेल्टोस में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया जा सकता है। हुंडई कंफर्म कर चुकी है कि वो अपने लाइनअप में मौजूद कारों में ये फीचर देगी जो कि हाल ही में शोकेस किए गए ट्यूसॉन एसयूवी के इंडियन मॉडल में भी देखा गया है। ये राडार बेस्ड सेफ्टी फीचर्स किआ कि कारों में भी नजर आएगा।

नई किआ सेल्टोस 2023 में मैकेनिकल पार्ट पर कोई अपडेट नजर आने की संभावना ना के बराबर है। इसमें पहले की तरह 140 पीएस पावरफुल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115 पीएस पावरफुल पेट्रोल एवं डीजल इंजन की चॉइस दी जाती रहेगी। इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के कॉम्बिनेशन मिलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: हुंडई की कारों में 2022 से मिलेगा एडीएएस सेफ्टी फीचर

2023 किआ सेल्टोस की प्राइस इसकी मौजूदा प्राइसिंग से ज्यादा हो सकती है। किआ सेल्टोस के मौजूदा मॉडल की कीमत 10.19 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। इसे 2023 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसी समय हुंडई भी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी।

t
द्वारा प्रकाशित

tarun

  • 757 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत