• English
  • Login / Register

मारुति ब्रेजा 2022 का कौनसा वेरिएंट है वैल्यू फॉर मनी,जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 11:05 am । भानुमारुति ब्रेजा

  • 305 Views
  • Write a कमेंट

maruti brezza

मारुति नई ब्रेजा एसयूवी को लॉन्च कर चुकी है। इस कार के डिजाइन को बड़ा अपडेट देकर इसमें नए फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन दिया गया है। नई ब्रेजा एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.80 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसमें पहले की तरह 4 वेरिएंट्स: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई+ की चॉइस दी गई है। इसकी वेरिएंट वाइज प्रा​इसिंग इस प्रकार से है:

वेरिएंट 

मैनुअल 

ऑटोमेटिक 

एलएक्सआई 

7.99 लाख रुपए 

-

वीएक्सआई 

9.47 लाख रुपए 

  10.97 लाख रुपए 

जेडएक्सआई 

10.87 लाख रुपए 

12.37 लाख रुपए 

जेडएक्सआई ड्यूल टोन 

11.03 लाख रुपए 

12.53 लाख रुपए 

जेडएक्सआई+

12.30  लाख रुपए 

13.80 लाख रुपए 

जेडएक्सआई+ ड्यूल टोन 

12.46 लाख रुपए 

13.96 लाख रुपए 

ब्रेजा में मारुति के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है। इसका इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

इंजन  

माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल  

पावर 

103 पीएस 

टॉर्क 

137 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

माइलेज 

19.18 किमी/लीटर (एमटी) / 20.15 किमी/लीटर (एटी)

maruti brezza

इंजन के अपडेट हो जाने से नई ब्रेजा अब पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिय गया है। इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। 

हमनें नई ब्रेजा 2022 के हर वेरिएंट का विस्तार से एनालिसिस किया है। ज्यादा जानकारी के लिए अपनी पसंद के वेरिएंट के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

एलएक्सआई

जरूरत के बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर,कुछ एक्सट्रा फीचर्स की महसूस होती है जरूरत। टाइट बजट के चलते लिया जा सकता है इसे। एसेसरीज का दिया गया है ऑप्शन

वीएक्सआई

कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं इसमें,इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन। फिर भी एक कंप्लीट पैकेज नहीं कहा जा सकता है इसे।

जेडएक्सआई

इस वेरिएंट पर गौर करने की सलाह देंगे हम,कई प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस काफी वैल्यू फॉर मनी पैकेज है ये। 

जेडएक्सआई +

सभी तरह के टेक बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर काफी ज्यादा है इसकी कीमत 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ब्रेजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience