2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक पहले से 1.36 लाख रुपये होगी महंगी
प्रकाशित: मार ्च 05, 2021 07:03 pm । सोनू । फॉक्सवेगन टी- रॉक
- 5.7K Views
- Write a कमेंट
- फॉक्सवैगन के कुछ डीलरों ने 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग कर दी है शुरू
- 2021 टी-रॉक की प्राइस होगी 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- इसमें मिलेगा 1.5 लीटर टीएसआई इंजन
- 2020 टी-रॉक की कीमत थी 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
फॉक्सवैगन ने भारत में टी-रॉक एसयूवी को 2020 में लॉन्च किया था। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाता है। कंपनी ने पिछले साल इसकी जितनी भी यूनिट मंगवाई थी वो सारी बिक गई थी। अब जल्द ही कंपनी इसका फिर से स्टॉक मंगवाने वाली है। इस बार इसकी कीमत 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। कुछ डीलरों ने 2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक की 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है।
हाल ही में जिगव्हील्स को दिए इंटरव्यू में फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीश गुप्ता ने संकेत दिए गए थे कंपनी टी-रॉक की प्राइस को कम करने के लिए इसे देश में ही असेंबल कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। ऐसे में इसका नया बैच यहां इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।
फॉक्सवैगन टी-रॉक पहले की तरह केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 1.5 लीटर टीएसआई ईवो इंजन, 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
यह भी पढ़ें : 2021 फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट को इसी महीने किया जा सकता है पेश
टी-रॉक में पैनोरमिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिशन अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।
भारत में इस कार के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। कीमत के मोर्चे पर यह स्कोडा कारोक और जीप कंपास को टक्कर देती है।
यह भी देखें: फॉक्सवैगन टी-रोक ऑन रोड प्राइस