• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टाटा सफारी 2021 के कनेक्टेड कार फीचर्स की जानकारी हुई लीक

    प्रकाशित: जनवरी 19, 2021 06:56 pm । सोनू

    3.3K Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स (tata motors) ने हाल ही में नई सफारी (new safari) की ऑफिशियल इमेज जारी की है। भारत में इसे 26 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। इस कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी के कुछ डीलरों ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है जहां से ग्राहक 51,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं। यह हैरियर एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है जिसे सफारी नाम दिया गया है।

    टाटा सफारी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। हाल ही में इसके कनेक्टेड कार फीचर्स की जानकारी लीक हुई है। यह पांच कैटेगरीः सेफ्टी और सिक्योरिटी, रिमोट कमांड, अलर्ट और नोटिफिकेशन, ओवर द एयर अपडेट और हैल्थ चेक सपोर्ट करेगी।

    टाटा सफारी के कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स:-

    • रिमोट लॉक/अनलॉक
    • रिमोट लाइट ऑन/ऑफ
    • रिमोट इमोब्लाइजेशन (कार चोरी होने पर)
    • अनऑथोराइज्ड कार एक्सेस अलर्ट (कार से छेड़छाड़ करने पर चेतावनी)
    • टेक्नोलॉजी अलर्ट (बैटरी अलर्ट भी शामिल)
    • ट्रिप डिटेल और ड्राइव पेटर्न एनालिसिस
    • वैलिट मोड
    • नजदीकी टाटा सर्विस सेंटर/रोडसाइड असिस्टेंस की जानकारी
    • जियोफेंसिंग (कार के निर्धारित एरिया से बाहर जाने पर मालिक को जानकारी देना)
    • हादसे की स्थिति में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर एसओएस एसएमएस भेजना
    • कार की हैल्थ चेक
    • लोकेशन शेयर करना और कार की लाइव लोकेशन ट्रेक करना
    • क्लस्टर पर कस्टम मैसेज (जैसे हैप्पी बर्थडे)
    • ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट (टेलीमेटिक कंट्रोल यूनिट के जरिए)
    • सप्ताह/महीने के बेस्ट फ्यूल एफिशिएंट यूजर की जानकारी 
    • रिमोट हॉर्न
    • नेविगेशन 
    • वैदर अपडेट के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन एंड्रॉइड ऑटो/एपल कारप्ले
    • फाइंड माय कार
    • स्पीड अलर्ट
    • टाइम फेंसिंग अलर्ट
    • आइडल स्टार्ट
    • पेनिक नोटिफिकेशन
    • वाट 3 वर्ड (नेविगेशन)

    टाटा सफारी के कंपेरिजन में मौजूद एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस की तरह इसमें भी रिमोट कमांड फीचर दिए गए हैं। हेक्टर और सेल्टोस में वॉइस कमांड, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें : नई टाटा सफारी के बारे में जानिए 10 खास बातें

    सफारी कार में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बाय-जेनन प्रोजेक्टर हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस अपकमिंग टाटा कार में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और ईएससी जैसे फीचर मिलेंगे।

    सफारी को हैरियर से अलग बनाने के लिए इसमें नई ट्राई-एरो फ्रंट ग्रिल, नया रियर बंपर, नए एलईडी टेललैंप, बड़ा रियर क्वाटर ग्लास और बड़े 18 इंच व्हील दिए जाएंगे। इसके केबिन में ड्यूल-टोन क्रीम और ब्लैक थीम मिलेगी।

    सफारी गाड़ी में 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। लॉन्च के समय इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा नहीं मिलेगी, हालांकि कंपनी इसका ऑल व्हील ड्राइव वर्जन बाद में उतार सकती है।

    टाटा सफारी की कीमत 15 लाख से 21 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा।

    यह भी पढ़ें : क्या फर्क है टाटा सफारी और टाटा हैरियर में, जानिए यहां

    was this article helpful ?

    टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है