2021 स्कोडा ऑक्टाविया जून के दूसरे सप्ताह तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: मई 28, 2021 03:34 pm । स्तुति । स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
-
स्कोडा ने ट्विटर के जरिये कन्फर्म किया था कि वह नई ऑक्टाविया को जून में लॉन्च करेगी।
-
नई ऑक्टाविया में शार्प डिज़ाइन मिलेगी।
-
इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
-
इसका सीधा मुकाबला हुंडई एलांत्रा से होगा।
-
भारत में इसकी प्राइस 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
2021 स्कोडा ऑक्टाविया को भारत में जून 2021 के दूसरे सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी कंपनी के डीलर्स द्वारा दी गई है। इससे पहले स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जैक होलिस ने भी कन्फर्म किया था कि इस प्रीमियम सेडान को जून में लॉन्च किया जाएगा।
डीलर्स ने फिलहाल ऑक्टाविया की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। इस गाड़ी की बुकिंग अब भारत में लॉन्चिंग के बाद शुरू होगी। वहीं, जैक होलिस ने कन्फर्म किया था कि 2021 ऑक्टाविया की डिलीवरी लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगी। यह कार डीलरशिप पर लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही पहुंचनी शुरू हो गई थी।
कंपनी ने पुरानी ऑक्टाविया से इसे अलग लुक देने के लिए इसमें कई सारे बदलाव किए हैं। इस कार के फ्रंट और रियर साइड का लुक पहले से काफी शार्प रखा गया है। इस गाड़ी में अपडेटेड बटरफ्लाई ग्रिल डिज़ाइन और शार्प एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।
नई ऑक्टाविया के केबिन में 10.25-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस अपकमिंग कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 190 पीएस और 320 एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम होगा।
भारत में नई ऑक्टाविया की प्राइस 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई एलांत्रा से होगा। वहीं, इसका सीधा मुकाबला जीप कंपास से नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि इसी प्राइस रेंज में कंपास का बेस वेरिएंट भी आ सकता है, दूसरी तरफ जो ग्राहक कंपास लेने की सोच रहे हैं वह चाहें तो एक शानदार सेडान भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति वैगन आर पर बेस्ड नई अफोर्डेबल हैचबैक उतार सकती है टोयोटा, टाटा टियागो को देगी टक्कर