• English
  • Login / Register

2021 रेंज रोवर इवोक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 64.12 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 06, 2021 04:18 pm । स्तुतिलैंड रोवर रेंज rover evoque 2020-2024

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट

  • 2021 इवोक अब भी दो वेरिएंट्स एस और आर-डायनामिक एसई में आती है।
  • इसमें नया ब्लैक और मैरून ड्यूल-टोन इंटीरियर कलर ऑप्शन शामिल किया गया है।

  • लैंड रोवर ने इस एसयूवी कार की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है, ऐसे में यह अब भी 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 

लैंड रोवर ने जनवरी 2020 में सेकंड जनरेशन इवोक को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी को नया अपडेट दिया है। इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिसके चलते इसकी प्राइस बढ़ गई है। यह गाड़ी अब भी दो वेरिएंट एस और आर-डायनामिक एसई में ही मिलेगी। इस अपडेटेड एसयूवी की कीमत 64.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई प्राइस

अंतर

पेट्रोल

 

 

 

एस

59.04 लाख रुपये

बंद

-- 

आर-डायनामिक एसई

63.05 लाख रुपये

66.06 लाख रुपये

+3.01 लाख रुपये

डीजल

 

 

 

एस

59.73 लाख रुपये

64.12 लाख रुपये

+4.39 लाख रुपये

आर-डायनामिक एसई

62.75 लाख रुपये

बंद

-- 

इस एसयूवी कार में 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जर सिग्नल बूस्टर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए जगुआर लैंड रोवर का लेटेस्ट पीवी प्रो सॉफ्टवेयर दिया गया है। इसकी टचस्क्रीन यूनिट में ऑनलाइन नेविगेशन और ओवर द एयर अपडेट्स के लिए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एसयूवी कार टू-टोन ब्लैक और मैरून इंटीरियर कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।  

सेकंड जनरेशन लैंड रोवर इवोक में पहले वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (250 पीएस/365 एनएम) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस/430 एनएम) दिए गए हैं। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। यह एसयूवी कार पांच ड्राइव मोड के साथ आती है। 

सेगमेंट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3 और एक्स4, मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में 2021 ऑडी क्यू5 की भी एंट्री होगी।

यह भी पढ़ें : विक्की कौशल ने खरीदी नई रेंज रोवर एसयूवी, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

was this article helpful ?

लैंड रोवर रेंज rover evoque 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sourav yaduvanshi
Jul 15, 2021, 3:54:21 PM

Awesome cars

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on लैंड रोवर रेंज rover evoque 2020-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience