एमजी जेडएस ईवी का अपडेट मॉडल 8 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा बेहतर बैटरी पैक और कुछ नए फीचर्स
प्रकाशित: फरवरी 05, 2021 06:48 pm । सोनू
- 4.8K Views
- Write a कमेंट
- 8 फरवरी को एमजी जेडएस ईवी का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा।
- इसमें पहले से बेहतर बैटरी पैक और कुछ नए फीचर दिए जाएंगे।
- वर्तमान में जेडएस इलेक्ट्रिक की प्राइस 20.88 लाख से 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
एमजी मोटर्स ने 2020 की शुरूआत में जेडएस ईवी को लॉन्च किया था और अब 8 फरवरी को कंपनी इसे नया अपडेट देने जा रही है।
नई एमजी जेडएस ईवी में बैटरी पैक को पहले से बेहतर करके दिया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में हिंग्लिश वॉइस कमांड और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर देगी। इसके डिजाइन में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही हैं।
जेडएस ईवी में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर, थ्री-लेवल रिजनरेशन ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल पेन पेनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर पहले से दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को अब मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी ले सकते हैं ग्राहक
वर्तमान में जेडएस ईवी में 44.4केडब्ल्यूएच इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 340 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.5 सेकंड लगते हैं। इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 50 मिनट लगते हैं। वहीं नॉर्मल एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटा लगते हैं।
वर्तमान में एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक की प्राइस 20.88 लाख से 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका अपडेट मॉडल इससे थोड़ा महंगा हो सकता है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से है। वर्तमान में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक लंबी रेंज वाली भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
यह भी देखें: एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस