फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला फीचर अपडेट,वेरिएंट लाइनअप की प्राइस भी हुई कम ज्यादा
प्रकाशित: जनवरी 04, 2021 09:04 pm । भानु
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
भारत में सब-4 मीटर एसयूवी का एक अलग ही क्रेज है। लेकिन 8 साल पहले लॉन्च हुई फोर्ड इकोस्पोर्ट ही एक ऐसी कार थी जिसने इस क्रांति की शुरूआत की। अब फोर्ड ने अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को फीचर अपडेट देते हुए इसकी प्राइसिंग में बदलाव कर दिए हैं। फोर्ड ईकोस्पोर्ट की प्राइस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर:
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
पुरानी प्राइस |
अंतर |
पेट्रोल |
|||
एंबियांते एमटी |
7,99,000 रुपये |
8,19,000 रुपये |
- 20,000 रुपये |
ट्रेंड एमटी |
8,64,000 रुपये |
8,99,000 रुपये |
- 35,000 रुपये |
टाइटेनियम एमटी |
9,79,000 रुपये |
9,78,000 रुपये |
+ 1,000 रुपये |
स्पोर्ट्स एमटी |
10,99,000 रुपये |
11,23,000 रुपये |
- 24,000 रुपये |
टाइटेनियम+ एटी |
11,19,000 रुपये |
11,58,000 रुपये |
- 39,000 रुपये |
डीजल |
|||
एंबियांते एमटी |
8,69,000 रुपये |
8,69,000 रुपये |
कोई अंतर नहीं |
ट्रेंड एमटी |
9,14,000 रुपये |
9,49,000 रुपये |
- 35,000 रुपये |
टाइटेनियम एमटी |
9,99,000 रुपये |
9,99,900 रुपये |
- 900 रुपये |
स्पोर्ट्स एमटी |
11,49,000 रुपये |
11,73,000 रुपये |
- 24,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार
जहां फोर्ड की इस एसयूवी की प्राइस 39,000 रुपये कम हो गई है मगर इसके मिड वेरिएंट टाइटेनियम पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 1,000 रुपये तक बढ़ गई है। दूसरी तरफ इस एसयूवी कार के डीजल इंजन वाले एंबियांते एमटी वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इससे उपर वाले वेरिएंट टाइटेनियम एमटी की प्राइस में 900 रुपये का इजाफा हुआ है।
प्राइसिंग में बदलाव के अलावा फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट के टाइटेनियम वेरिएंट में सनरूफ का फीचर जोड़ दिया है। इससे पहले ये फीचर स्पोर्ट्स और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में ही दिया जाता था। बता दें कि इसी सेगमेंट की मारुति विटारा ब्रेजा,टोयोटा अर्बन क्रूजर और निसान मैग्नाइट में सनरूफ का फीचर नहीं दिया गया है। इसी के साथ टोयोटा ने ये भी बताया है कि इस कार के टाइटेनियम प्लस वेरिएंट को और भी अपडेट दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है की इस वेरिएंट में महिंद्रा का 130 पीएस की पावर वाला 1.2 लीटर एम स्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
फिलहाल फोर्ड ने इस एसयूवी में मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं किया है। इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट,किया सोनेट,टोयोटा अर्बन क्रूजर,हुंडई वेन्यू,महिंद्रा एक्सयूवी300,टाटा नेक्सन,मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और अपकमिंग रेनो काइगर से है।
यह भी पढ़ें: फोर्ड-महिंद्रा के बीच जॉइन्ट वेंचर हुआ खत्म, ये रहे कारण