Login or Register for best CarDekho experience
Login

2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ होगा खास

संशोधित: मार्च 06, 2023 10:13 am | सोनू | बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2021-2024

बीएमडब्ल्यू ने 2021 में पेश की जाने वाली 5 सीरीज और 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों को कुछ डिज़ाइन अपग्रेड्स और नए फीचर्स के साथ उतारा हैं जिनके बारे में हम बात करेंगे आगे:

एक्सटीरियर

दोनों कारों में पहले से लंबी और उंची ग्रिल दी गई है। हालांकि इनमें उतना बदलाव नहीं हुआ है जितना कि पिछले साल 7 सीरीज और एक्स7 में देखने को मिला था।

इनमें नए डिजाइन के हेडलैंप और नई अडेप्टिव लेजर लाइट्स भी दी गई है जिनमें कॉर्नरिंग और एंटी डैजलिंग फंक्शन भी मिलेगा। ये फीचर्स 6 सीरीज जीटी में स्टैंडर्ड मिलेंगे। दोनों कारों के पिछले हिस्से में नई डिजाइन के 'एल' शेप वाले 3डी एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। ये पिछले मॉडल से ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं। एम स्पोर्ट पैकेज में हल्की सी डिजाइन अपडेट लिया हुआ रियर फॉक्स डिफ्यूजर दिया गया है जिसका कलर, कंट्रास्टिंग ग्लॉस ब्लैक ही रखा गया है।

नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में 18 से 20 इंच के और ग्रैन टूरिस्मो में 17 से 20 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। दोनों कारों के साथ नए कलर्स ऑप्शन (पेंट स्कीम) की भी पेशकश की गई है।

इंटीरियर

टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से दोनों कारों के इंफोटेनमेंट में नया बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम और पहले से ज्यादा ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिए गए हैं। ये ऑपरेटिंग सिस्टम ‘ओवर दी एयर' फंक्शनालिटी के साथ आता है। सरल भाषा में बोले तो इसे किसी मोबाइल ऐप की तरह ऑनलाइन ही अपडेट किया जा सकेगा। यही नहीं, इनमें मिलने वाला बीएमडब्ल्यू पर्सनल असिस्टेंस भी पहले से ज्यादा इंटैलिजेंट होगा।

दोनों में ऑल डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले स्क्रीन और सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जिसमें सेंट्रल स्क्रीन का साइज अब 10.2 इंच से 12.3 इंच का हो गया है। इसमें अब एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलेगी जो की अब वायरलेस होंगे। यानी इन कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तमाल करने के लिए मोबाइल को अब यूएसबी पोर्ट में प्लग करना जरुरी नहीं होगा।

सेफ्टी के लिहाज से इनमें नए स्टीयरिंग और लेन कंट्रोल असिस्टेंस सिस्टम (सेमी ऑटोमेटेड लेन चेंजिंग फंक्शन के साथ) दिया गया है। इसके अलावा इनमें नई 3 सीरीज की तरह रिमोट पार्किंग असिस्टेंस और रिवर्सिंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज Vs बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज: दोनों लग्जरी सेडान में से कौनसी है आपके लिए परफैक्ट, जानिए यहां

ड्राइवट्रेन

बीएमडब्ल्यू अपने पोर्टफोलियो में नवंबर 2020 तक 5 प्लग-इन-हायब्रिड पावरट्रेन जोड़ लेगी जो ये दर्शाता है कि कंपनी इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर काम कर रही है। मगर भारत में जो माहौल प्योर इलेक्ट्रिक कारों के लिए बन रहा है उतना प्लग इन हायब्रिड कारों के लिए फिलहाल नहीं है। ऐसे में यहां कंपनी की प्लग इन हायब्रिड कारें मुश्किल ही लॉन्च हो पाएगी। बहरहाल, कंपनी के लाइन-अप में 530ई और 545ई के रूप में दो प्लग इन हायब्रिड मॉडल मौजूद हैं। वहीं, भविष्य में 520आई, 530आई, 540आई और 550आई इंटरनेश्नल मार्केट में पेश किए जाएंगे। डीजल यूनिट के तौर पर इस रेंज में 520 डी, 530 डी और 540 डी मौजूद है और भारत में 530आई, 520डी और 530डी भी बरकरार रहेंगी।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज 530आई पेट्रोल Vs 530डी डीज़ल: जानिए दोनों में से कौनसा वेरिएंट है दमदार

6 सीरीज जीटी में काफी सारे ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें 630आई, 640आई, 620डी, 630डी, और 640डी शामिल है। उम्मीद है कि इंडिया में 6 सीरीज के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ 620डी,630डी और 630आई वेरिएंट को फिर से बरकरार रखा जाएगा। 6 जीटी में 4 व्हील स्टीयरिंग और सभी टायरों पर ऑप्शनल एयर सस्पेंशन भी दिए गए हैं। यहां एक बात और बता दें कि नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी के लाइन-अप में मौजूद नॉन -हायब्रिड- मॉडल्स को माइल्ड-हायब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा।

यहां और जानें: 5 सीरीज ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4266 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत