• English
  • Login / Register

नई ऑडी ए4 हुई लॉन्च, कीमत 42.34 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 05, 2021 12:56 pm । सोनूऑडी ए4 2021-2022

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट
  • ऑडी ए4 की भारत में फिर से वापसी हुई है, यह कार 2020 में बंद हो गई थी।
  • फेसलिफ्ट ए4 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • इस ऑडी कार की प्राइस 42.34 लाख से 46.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है।
  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं। 

2020 Audi A4 Facelift: First Drive Review

फेसलिफ्ट ऑडी ए4 (Audi A4) भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार को कंपनी ने पिछले साल बंद कर दिया था और अब इसकी फिर से वापसी हुई है। इस ऑडी कार की कीमत 42.34 लाख से 46.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। यह दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलती है।

नई ऑडी ए4 में कंपनी ने कुछ अपडेट किए हैं। इसके फ्रंट में नया और पहले से ज्यादा अग्रेसिव बंपर, चौडी ग्रिल और नए एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। साइड में नए डोर पेनल दिए गए हैं जबकि शोल्डर लाइन का अभाव रखा गया है। राइडिंग के लिए इसमें नए 17 इंच के 5-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें मस्क्यूलर बंपर, नए एलईडी टेललैंप और नए एग्जॉस्ट दिए गए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में आगे की तरफ डायनामिक टर्न इंडिकेटर का अभाव है जबकि पीछे की तरफ इन्हें पहले की तरह बरकरार रखा गया है।

2020 Audi A4 Facelift: First Drive Review

इसका केबिन करीब-करीब पहले जैसा ही है, हालांकि यहां पर भी कुछ अपडेट हुए हैं। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके इंटीरियर को ड्यूल-टोन फिनिश दी गई है। इसमें चॉकलेट ब्राउन कलर के साथ पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसे माई ऑडी एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऑडी कार पांच कलरः ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध है।

इसमें 12.3 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस और स्क्रीन के लिए एक्सक्लूसिव स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, गेस्चर कंट्रोल बूट ऑपनिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पांच ड्राइव मोड (ऑटो, एफिशिएंसी, डायनामिक, कंफर्ट और इंडिविजुअल) दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : 2021 में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 कारें

फेसलिफ्ट ऑडी ए4 केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें नया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इस लग्जरी कार में 12 वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि इसमें क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव का अभाव है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल मोड और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप लिमिटेड स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार यह कार महज 7.3 सेकंड में पा लेती है।

फेसलिफ्ट ऑडी ए4 कार का कंपेरिजन सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, जगुआर एक्सई, वोल्वो एस60 और मर्सिडीज सी-क्लास से है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस साल कंपनी की बंद हो चुकी कार ए3, क्यू3, क्यू5 और क्यू7 की भी फिर से एंट्री हो सकती है।

 

ऑडी ए4

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

मर्सिडीज सी-क्लास

जगुआर एक्सई

वोल्वो एस60

लंबाई

4762 मिलीमीटर

4824 मिलीमीटर

4686 मिलीमीटर

4691 मिलीमीटर

4761 मिलीमीटर

चौड़ाई

1847 मिलीमीटर

1811 मिलीमीटर

2020 मिलीमीटर

2075 मिलीमीटर

1850 मिलीमीटर

ऊंचाई

1433 मिलीमीटर

1429 मिलीमीटर

1442 मिलीमीटर

1416 मिलीमीटर

1431 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2819 मिलीमीटर

2810 मिलीमीटर

2840 मिलीमीटर

2835 मिलीमीटर

2872 मिलीमीटर

इंजन

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

प्राइस (एक्स-शोरूम)

42.34 लाख से 46.67 लाख रुपये

41.7 लाख से 48.5 लाख रुपये

41.90 लाख से 51.25 लाख रुपये

46.64 लाख से 48.50 लाख रुपये

45 लाख रुपये (संभावित)

यह भी देखें: ऑडी ए4 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

ऑडी ए4 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience