Login or Register for best CarDekho experience
Login

2020 सुपर्ब फेसलिफ्ट होगी स्कोडा की पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार

प्रकाशित: मई 28, 2019 05:13 pm । भानुस्कोडा सुपर्ब 2020-2023

स्कोडा इन दिनों सुपर्ब सेडान के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस में कॉस्मेटिक बदलाव करने के साथ प्लग-इन हाइब्रिड इंजन भी पेश करेगी। यह इंजन स्कोडा कारों की रेंज में पहली बार पेश किया जाएगा।

2020 सुपर्ब के फ्रंट में पहली बार एलईडी मेट्रिक्स टेक्नोलॉजी से लैस नई हैडलाइट दी गई हैं। साथ ही दोनों हैडलैंप के बीच की पूरी लंबाई तक फैली बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है। वहीं अपडेट डिजाइन वाले फ्रंट बंपर में एलईडी फॉगलैंप भी दिए गए हैं। कार के पिछले हिस्से में बूट लिड पर अब गोल आकार के पंखनुमा तीर वाले लोगो की जगह 'स्कोडा' की बैजिंग नजर आएगी। नई सुपर्ब का रियर प्रोफाइल इस बार काफी अलग नजर आने वाला है। इसमें ऑडी कारों की तरह डायनामिक टर्न इंडिकेटर से लैस एलईडी टेललैंप दी गई है। नई सुपर्ब में नए डिजाइन के 18 या 19 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।

स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट के केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, डैशबोर्ड पर नए क्रोम एलिमेंट और अपहोल्स्ट्री को अपडेट करने के साथ सीटों पर कलरफुल स्टिचिंग की गई है। कार के टॉप वेरिएंट लॉरेन एंड क्लेमेंट में अलाकांट्रा हैडलाइनर दिए गए हैं जो ब्लैक या बैज कलर में उपलब्ध हैं। इसमें नया एरिया व्यू फीचर भी दिया गया है। इससे चार कैमरों की मदद से कार का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है। इससे कार को पार्क करना आसान होगा।

स्कोडा सुपर्ब का मौजूदा मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन और 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। सुपर्ब का यह डीजल इंजन 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन दो पावर ट्यूनिंग में आता है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सुपर्ब का यह पेट्रोल इंजन टॉप वेरिएंट में 180 पीएस की पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट क्षमता के साथ आता है। वहीं, निचले वेरिएंट में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सुपर्ब फेसलिफ्ट में नया पेट्रोल इंजन और मौजूदा मॉडल वाला डीजल इंजन दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी सुपर्ब फेसलिफ्ट को प्लग-इन हाइब्रिड इंजन में भी पेश करेगी। यही इंजन फॉक्सवेगन पसाट जीटीई में भी दिया गया है। इसमें 1.4 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 13 केडब्ल्यूएच की बैट्री लगी है। पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोड पर चलाने पर ये गाड़ी एक बार में 55 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह इंजन 155 पीएस की पावर देने में सक्षम होगा जबकि इलेक्ट्रिक मोटर से कार को 115 पीएस की पावर मिलेगी। दोनों की संयुक्त पावर 218 पीएस की होगी। इस में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध होगा। हाइब्रिड मोड पर चौथी जनरेशन सुपर्ब फुल टैंक पेट्रोल और फुल चार्ज बैट्री के साथ 850 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हालांकि, इसमें लगी बैट्री की वजह से कार का बूट स्पेस कम हो गया है जिससे इसमें ज्यादा सामान लोड नहीं किया जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुपर्ब का फेसलिफ्ट अवतार साल 2019 के आखिर तक पेश किया जाएगा। वहीं, प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को साल 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस वेरिएंट के भारत में लॉन्च होने की जानकारी हाथ नहीं लगी है। भारत में सुपर्ब फेसलिफ्ट को 2019 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें बीएस-6 इंजन दिए जाएंगे।

2019 स्कोडा सुपर्ब की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है। वर्तमान में स्कोडा सूपर्ब की प्राइस 26 लाख रुपए से 33.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। मौजूदा मॉडल की तरह नई सुपर्ब का भी मुकाबला टोयोटा कैमरी, होंडा अकॉर्ड और फॉक्सवेगन पसाट से होगा।

यह भी पढ़ें: स्कोडा ने 2019 सुपर्ब के मेट्रिक्स हैडलैंप और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर से उठाया पर्दा

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 305 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा सुपर्ब 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत