• English
  • Login / Register

2020 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर्स, जानिए यहां

संशोधित: फरवरी 13, 2020 06:24 pm | भानु | मारुति विटारा ब्रेज़ा

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

  • 15 फरवरी 2019 को लॉन्च होगी यह नई कार
  • फेसलिफ्ट विटारा ब्रेज़ा की बुकिंग हुई शुरू
  • 4 वेरिएंट: एलएक्सआई, वीएक्सआई, ज़ेडएक्सआई और ज़ेडएक्सआई+ में होगी उपलब्ध
  • 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी का मिलेगा विकल्प
  • 7 लाख रुपये से लेकर 10.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है प्राइस

मारुति सुज़ुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी विटारा ब्रेज़ा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे 15 फरवरी को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसे बाज़ार में उतारने से पहले इस अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी के बारे में कुछ जानकारियां साझा की हैं। तो चलिए डालते हैं इनपर एक नज़र:

इंजन: विटारा ब्रेज़ा के मौजूदा मॉडल में केवल डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है वहीं अब इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। नई ब्रेज़ा के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस प्रकार है: 

इंजन

1.5-लीटर

पावर

105 पीएस

टॉर्क

138 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी

माइलेज

17.03 किमी प्रति लीटर/18.76 किमी प्रति लीटर

  • पहले वाले 1.3 लीटर डीज़ल इंजन की तुलना में विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट का नया पेट्रोल इंजन 15 पीएस की ज्यादा पावर देगा मगर, इसमें 62 एनएम कम टॉर्क मिलेगी। 
  • पहले के मुकाबले इसका माइलेज भी 7.27 किलोमीटर लीटर कम हो गया है। 
  • विटारा ब्रेज़ा का मौजूदा मॉडल एएमटी गियरबॉक्स में उपलब्ध था और अब इसके 2020 मॉडल में पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलेगा। 
  • मारुति इस कार में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी पेश करेगी जो केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही मिलेगा। 

कलर ऑप्शन:

  • न्यू मैटेलिक सिज़लिंग रेड 
  • ऑटम ऑरेंज
  • ग्रेनाइट ग्रे
  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट
  • प्रीमियम सिल्वर
  • टॉर्क ब्लू न्यू
  • न्यू ऑटम ऑरेन्ज रूफ के साथ ग्रेनाइट ग्रे
  • न्यू मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ मैटेलिक सिज़लिंग रेड 
  • न्यू मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ टॉर्क ब्लू 

नई मारुति विटारा ब्रेज़ा 2020 के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर्स, ये जानेंगे यहां:

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स: 

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी 
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम

Maruti Vitara Brezza Facelift Unveiled At Auto Expo 2020. Bookings Open

(1) मारुति विटारा ब्रेज़ा एलएक्सआई एमटी

फीचर्स: 

  • एक्सटीरियर: हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी गाइड लाइट्स, 16-इंच स्टील व्हील्स, हाई माउंटेड रियर स्टॉप लैंप, एलईडी टेल लैंप्स, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और आउटसाइड रियरव्यू मिरर , ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी कलर्ड बंपर.
  • कंफर्ट फीचर्स: मैनुअल डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, मैनुअल एसी, सैंट्रल लॉकिंग के साथ की लैस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग। 
  • इंफोटेनमेंट: ब्लूटूथ और एफएम के साथ 2 डिन म्यूज़िक सिस्टम

यह भी पढ़ें: क्या हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से सस्ती होगी मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट, जानिए इसकी संभावित प्राइस

(2) मारुति विटारा ब्रेज़ा वीएक्सआई एमटी/एटी

वीएक्सआई फीचर्स (एलएक्सआई वेरिएंट के अलावा) 

  • सेफ्टी: हिल होल्ड (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में).
  • एक्सटीरियर: एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ब्लैक रूफ रेल और व्हील कवर.
  • इंटीरियर: फैब्रिक के साथ डोर आर्मरेस्ट, ग्लव बॉक्स और फुटवैल इल्यूमिनेशन
  • कंफर्ट फीचर्स: इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, रियर डिफॉगर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, रियर सीट हेडरेस्ट और ऑटो एसी.

(3) मारुति विटारा ब्रेज़ा ज़ेडएक्सआई एमटी/एटी

ज़ेडएक्सआई फीचर (वीएक्सआई वेरिएंट के अलावा)

  • एक्सटीरियर: गनमैटल ग्रे रूफरेल्स और ब्लैक अलॉय व्हील
  • कंफर्ट फीचर्स: रियर वॉशर और वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कप होल्डर वाली 60:40 के अनुपात में बंटी रियर सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और रियर सेंटर आर्मरेस्ट.
  • इंफोटेनमेंट: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम.

(4) मारुति विटारा ब्रेज़ा ज़ेडएक्सआई+ एमटी/एटी

ज़ेडएक्सआई+ फीचर्स (ज़ेडएक्सआई के अलावा)

  • एक्सटीरियर: एलईडी फॉग लैंप, डायमंड-कट अलॉय और ड्यूल-टोन कलर्स (ऑप्शनल).
  • इंटीरियर: लैदर स्टीयरिंग व्हील
  • कंफर्ट फीचर्स: ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कप होल्डर्स के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम.

बता दें कि नई मारुति विटारा ब्रेज़ा की प्री लॉन्च बुकिंग शुरू की जा चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी विटारा ब्रेज़ा के इस अपडेटेड वर्जन की प्राइस 7 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच रख सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, होंडा डब्ल्यूआर-वी, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से होगा। 

यह भी पढ़ें: मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट का करें इंतज़ार या चुनें कोई दूसरा विकल्प?

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience