• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिंद्रा एक्सयूवी500, इंटीरियर से जुड़ी जानकारी आई सामने

प्रकाशित: नवंबर 15, 2019 03:38 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी500

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा अपनी अपकमिंग सेकंड जनरेशन एक्सयूवी500 की कई महीनों से टेस्टिंग कर रही है। अब तक सामने आई फोटोज़ में कार की डिज़ाइन से जुड़ी ज्यादा जानकारियां हाथ नहीं लगी थी। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके बाद इस गाड़ी के इंटीरियर की अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।

इससे पहले सामने आई तस्वीरों में एसयूवी को लक्ज़री कारों की तरह ही स्पोर्टी फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स के साथ देखा गया था। मौजूदा एक्सयूवी500 को चीते जैसी डिज़ाइन दी गई थी मगर एक्सयूवी500 2020 में यह डिज़ाइन एलिमेंट देखने को नहीं मिल सकते हैं। हालांकि, कार में सेवन-स्लेट ग्रिल और बाहरी लेआउट को वर्तमान मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता रखा जा सकता है। 2020 एक्सयूवी500 के इंटीरियर की साफ तस्वीर फिलहाल पूरी तरह से सामने नहीं आई है। हालांकि, नई तस्वीरें संकेत देती है कि इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए कने​क्टेड स्क्रीन का फीचर दिया गया है। यही फीचर किया सेल्टोस और मर्सिडीज़ बेंज के नए मॉडल्स में भी दिया गया है। 

न्यू महिंद्रा एक्सयूवी500, सैंगयोंग कोरंडो 2019 पर बेस्ड हो सकती है। ऐसे में  इस एसयूवी में कोरंडो वाले ही कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। कोरंडो में 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टॉमटॉम नेविगेशन सिस्टम और एंबिएंट मूड लाइटिंग से लैस 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों कारों का डैशबोर्ड लेआउट अलग होगा। इस अपकमिंग एसयूवी में पॉवर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन  क्लाइमेट कंट्रोल के साथ फ्रंट सीट पर वेंटिलेशन फंक्शन, 7 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

इसमें बीएस-6 नॉर्म्स वाला 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। वर्तमान में एक्सयूवी500 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन 155 पीएस की पावर जनरेट करता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई एसयूवी में दिया जाने इंजन मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावफुल होगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। यह कार ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकती है। 

नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी500 की लॉन्चिंग से जुड़ी आधिकारिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। माना जा रहा है इसे 2020 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसे मौजूदा मॉडल वाले ही प्राइस ब्रेकेट के साथ उतारा जा सकता है। वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी500 12.22 लाख रुपए से लेकर 18.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम मुंबई) में उपलब्ध है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला एमजी हेक्टर (5 व 7 सीटर), टाटा हैरियर (5 व 7 सीटर), किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा।  

सौजन्य

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
u
user
Dec 2, 2019, 12:58:31 AM

Hi.mr.amit.kumar chaudhari

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    amitkumar chaudhari amitkumar chaudhari
    Dec 2, 2019, 12:57:44 AM

    Hi.mr.amit.kumar chaudhari

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी500

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience