Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई क्रेटा में मिलेगा एमजी हेक्टर जैसा पैनोरामिक सनरूफ 

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2019 10:25 am । nikhilहुंडई क्रेटा 2020-2024
  • एक बार फिर 2020 क्रेटा भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है।

  • टेस्टिंग के दौरान ली गई फोटो से साफ़ है कि नई क्रेटा में पैनोरामिक सनरूफ मिलेगा।

  • चीन में पेश हुई नई क्रेटा (आईएक्स25) में भी इसी प्रकार का सनरूफ दिया गया है।

  • क्रेटा के मुकाबले में केवल एमजी हेक्टर में ही पैनोरामिक सनरूफ मिलता है।

  • इस नई सेकंड-जनरेशन क्रेटा को बीएस6 इंजन ऑप्शन के साथ फरवरी 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

सेकंड-जनरेशन हुंडई क्रेटा को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान भी कार को लगभग पूरी तरह से कवर किया हुआ था लेकिन कार की रूफ को देखा जा सकता है, जिससे साफ़ है कि नई क्रेटा में भी एमजी हेक्टर की तरह बड़ा पैनोरामिक सनरूफ दिया जाएगा। चीन में प्रदर्शित हुई आईएक्स25 में भी कुछ ऐसा ही सनरूफ दिया गया था।

हुंडई क्रेटा कार के मौजूदा मॉडल में रेगुलर साइज का इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है। पैनोरामिक सनरूफ, रेगुलर सनरूफ के मुकाबले बड़ा होता है जो आपको कार में बैठे ही आस-पास की वादियों का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।

क्रेटा के मुकाबले वाली केवल एमजी हेक्टर में ही पैनोरामिक सनरूफ मिलता है। हालांकि, हेक्टर एक मिड-साइज एसयूवी गाड़ी है और क्रेटा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी। लेकिन, कीमत के मोर्चे पर दोनों कारें एक-दूसरे को टक्कर देती है।

बात की जाए फीचर्स की तो नई हुंडई क्रेटा में वेन्यू की तरह ई-सिम इंटरनेट कनेक्टिविटी और ब्लुलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा नई क्रेटा में इसके मौजूदा मॉडल की तरह फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और 6-एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलना जारी रहेंगे।

2020 हुंडई क्रेटा में किया सेल्टोस वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। ये सभी इंजन बीएस6 उत्सर्जन नॉर्म्स पर अपग्रेडेड होंगे। भारतीय बाजार में क्रेटा का मुकाबला सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर, मारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के साथ जारी रहेगा।

सौजन्य

साथ ही पढ़ें:अब घर बैठे मिलेगी टाटा हैरियर की टेस्ट ड्राइव

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 190 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

D
d g shivakumar
Oct 26, 2019, 7:23:25 PM

How much cost diesel version top end

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत