इन खूबियों के साथ आ सकती है 2020 हुंडई क्रेटा

प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2019 01:57 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 487 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स इन दिनों नई जनरेशन की क्रेटा एसयूवी पर काम कर रही है। भारत में इसे अगले साल की शुरूआत में पेश किया जाएगा। हालांकि चीन में कंपनी इसका नया मॉडल पहले ही पेश कर चुकी है। हुंडई क्रेटा को चीन में आईएक्स25 नाम से जाना है। भारत की बात करें तो यहां नई क्रेटा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आज हम बात करेंगे उन खासियतों और बदलावों की जो नई हुंडई क्रेटा में देखने को मिल सकते हैं। 

एक्सटीरियर

  • चीन में पेश की गई नई आईएक्स25 को देखकर कहा जा सकता है कि न्यू हुंडई क्रेटा का डिजाइन मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसके हेडलैंप को पहले से थोड़ा नीचे पोजिशन किया गया है, वहीं डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों को ऊपर की तरफ रखा गया है। कुल मिलाकर कहें तो इसका फ्रंट हिस्सा पहले से काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है। 
  • नई क्रेटा का साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है, हालांकि इसकी साइज में कुछ बदलाव हुए हैं। यह पहले से ज्यादा लंबी और ज्यादा चौड़ी होगी, हालांकि इसकी ऊंचाई को थोड़ा कम किया गया है। 

 

हुंडई क्रेटा (मौजूदा मॉडल)

आईएक्स25

लंबाई

4270 मिलीमीटर

4300 मिलीमीटर

चौड़ाई

1780 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटरq

ऊंचाई

1665 मिलीमीटर

1620 मिलीमीटरq

व्हीलबेस

2590 मिलीमीटर

2610 मिलीमीटर

  • नई क्रेटा के पीछे वाले हिस्से में बदलाव नज़र आएंगे। इसके पीछे वाले हिस्से को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। इस में कंपनी ने नए लाइट बार कनेक्टिंग टेल लैंप दिए हैं। 
  • चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली नई क्रेटा का डिजाइन काफी हद तक नई आईएक्स25 जैसा होगा, हालांकि इस में कुछ नए अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं। 

इंटीरियर

  • नई क्रेटा के केबिन का लेआउट नई आईएक्स25 से अलग हो सकता है। कंपनी इस में नया डैशबोर्ड और नया कंसोल देगी। 
  • चीनी मॉडल में टेस्ला कारों की तरह बडी वर्टिकल 10.4 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इस में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी दिया गया है। 
  • इस में नया 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, इसे तीन सेक्शन में बांटा गया है। इस में बीच में मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले दी गई है, इसके बाएं तरफ स्पीडोमीटर और दाएं तरफ टेकोमीटर दिया गया है। 
  • चर्चाएं हैं कि इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम का लेआउट किया सेल्टोस से मिलता-जुलता हो सकता है। 
  • नई क्रेटा फीचर लोडेड कार होगी। इस में वेंटिलेटेड सीटें, वायरलैस चार्जिंग, 6 एयरबैग और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिल सकते हैं। 

इंजन 

  • नई हुंडई क्रेटा में किया सेल्टोस वाले इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 
  • इस लिस्ट में बीएस6 मानकों वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन की पावर 115 पीएस और टॉर्क 144 एनएम है। डीजल इंजन की पावर 115 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। 
  • किया सेल्टोस में पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। 
  • नई क्रेटा में किया सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। चर्चाएं हैं कि यह इंजन इसके एन लाइन वेरिएंट में दिया जा सकता है। सेल्टोस में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। 

लॉन्च और प्राइस

नई हुंडई क्रेटा को फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2020 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी भारत में इसे अप्रैल 2020 से पहले लॉन्च कर देगी। मौजूदा हुंडई क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपये से 15.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। नई क्रेटा की कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढें : फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 हुंडई क्रेटा, जानें कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience