अब घर बैठे मिलेगी टाटा हैरियर की टेस्ट ड्राइव
प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2019 05:01 pm । सोनू । टाटा हैरियर 2019-2023
- 354 Views
- Write a कमेंट
अगर आप टाटा हैरियर में दिलचस्पी रखते हैं और इसकी टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं, लेकिन व्यस्त दिनचर्या की वजह से शोरूम पर नहीं जा पा रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। टाटा मोटर्स ने ओरिक्स इंडिया के साथ एक करार किया है, जिसके फलस्वरूप अब कंपनी आपके घर पर आकर आपको टाटा हैरियर की टेस्ट ड्राइव लेने का मौका देगी।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार शुरूआत में इस सुविधा का फायदा दिल्ली एनसीआर और मुंबई के लोग ले सकते हैं। आने वाले समय में यह सेवा देश के बाकी शहरों में भी शुरू की जाएगी।
इच्छुक ग्राहक को सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके बाद साइट पर दिए गए टेस्ट ड्राइव सेक्शन में अपनी जानकारी भरनी है। इसके बाद कंपनी की कस्टमर केयर टीम आपको कॉल करेगी और आपकी टेस्ट ड्राइव बुकिंग कंफर्म करेगी।
यह भी पढें : टाटा ने हैरियर के साथ पेश किया 5-साल/अनलिमिटेड किमी वारंटी का पैकेज