कैमरे में कैद हुई इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट

प्रकाशित: सितंबर 26, 2018 12:04 pm । raunak

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2019 Isuzu D-Max V-Cross

इसुज़ु के लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे अगले साल यानी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इस में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर आयेंगे।

Isuzu D-Max V-Cross

कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर गौर करें तो आगे की तरफ नई ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। पीछे वाले हिस्से का डिजायन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। हालांकि यहां भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके टेलगेट, रियर बंपर और एलईडी टेललैंप्स में बदलाव देखा जा सकता है। कैमरे में कैद हुई डी-मैक्स वी-क्रॉस में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यही व्हील इसके प्रोडक्शन मॉडल में भी आ सकते हैं।

2019 Isuzu D-Max V-Cross

डी-मैक्स वी-क्रॉस के मौजूदा मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें (डीआरएलएस), एलईडी टेललैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल और 6-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, इस लिस्ट में पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और अपडेट इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई फीचर शामिल हैं। केबिन का लेआउट पहले जैसा होगा। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री में बदलाव देखा जा सकता है।

2019 Isuzu D-Max V-Cross

2019 डी-मैक्स वी-क्रॉस के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल में बीएस-6 मानकों वाला 1.9 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन थाईलैंड में उपलब्ध पिकअप ट्रक में दिया गया है। इसकी पावर 150 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

2019 Isuzu D-Max V-Cross

यह भी पढें : इसुज़ु एमयू-एक्स फेसलिफ्ट में मिलेगा 1.9 लीटर डीज़ल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience