इसुज़ु एमयू-एक्स फेसलिफ्ट में मिलेगा 1.9 लीटर डीज़ल इंजन
प्रकाशित: जुलाई 05, 2018 12:33 pm । raunak । इसुज़ु एमयू-एक्स
- 23 Views
- Write a कमेंट
इसुज़ु इन दिनों एमयू-एक्स एसयूवी के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। भारत में इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। फेसलिफ्ट एमयू-एक्स में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर आयेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में नज़र आयेगा।
अपडेट एमयू-एक्स में नया 1.9 लीटर डीडीआई ब्लू पावर डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट और एमयू-एक्स में दिया गया है। इसकी पावर 164 पीएस और टॉर्क 360 एनएम है। फेसलिफ्ट एमयू-एक्स में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलेगा। अप्रैल 2020 से लागू होने वाले बीएस-6 उत्सर्जन नियमों को ध्यान में रखते हुए इस में नया 1.9 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा रहा है। मौजूदा मॉडल की बात करें तो इस में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, जो 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन किसी भी तरह से बीएस-6 उत्सर्जन मानकों पर फिट नहीं बैठता। 1.9 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। चर्चाएं हैं कि आने वाले समय में कंपनी 1.9 लीटर डीज़ल इंजन का पावरफुल वर्जन भी भारत में पेश कर सकती है। पावरफुल वर्जन आने के बाद मुकाबले में मौजूदा फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर मिलेगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि एमयू-एक्स के अलावा कंपनी जल्द ही डी-मैक्स वी-क्रॉस का फेसलिफ्ट अवतार भी लाने वाली है। चर्चाएं हैं कि कंपनी डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट में भी नया इंजन देगी। डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट Vs फॉर्च्यूनर Vs रेक्सटन Vs पज़ेरो स्पोर्ट