• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 हुंडई एलांट्रा

प्रकाशित: जुलाई 09, 2018 01:35 pm । dineshहुंडई एलांट्रा 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2019 Hyundai Elantra

हुंडई एलांट्रा के फेसलिफ्ट अवतार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2019 की शुरूआत में पेश किया जाएगा, इसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। भारत आने वाली फेसलिफ्ट एलांट्रा मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा एलांट्रा की कीमत 13.69 लाख रूपए से 19.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Current Hyundai Elantra

कैमरे में कैद हुई कार के डिजायन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट एलांट्रा का डिजायन मौजूदा मॉडल से काफी अलग है। इस में लेक्सस कारों जैसे ट्रायएंगुलर हैडलैंप्स दिए गए हैं, जबकि मौजूदा मॉडल में जगुआर कारों से मिलते-जुलते हैडलैंप्स दिए गए हैं। 2019 एलांट्रा की फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव हुआ है, ग्रिल का साइज पहले से ज्यादा चौड़ा है। आगे वाले बंपर पर क्रोम पट्टी दी गई है जो एक सिरे से शुरू होकर दूसरे सिरे तक जाती है। फॉग लैंप्स को भी ट्रायएंगुलर शेप दिया गया है।

2019 Hyundai Elantra

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां भी बदलाव हुए हैं। इस में नया रियर बंपर दिया गया है। नंबर प्लेट को बंपर के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में नंबर प्लेट ऊपर की तरफ दी गई है। इस में रिवर्स लैंप्स और स्प्लिट टेल लैंप्स लगे हैं जो पीछे वाले हिस्से को आकर्षक बनाते हैं।

Current Hyundai Elantra

केबिन से जुड़ी जानकारी अभी हाथ नहीं लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में ट्यूसॉन फेसलिफ्ट वाला डैशबोर्ड दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट ट्यूसॉन में नया डैशबोर्ड दिया गया है, इस लेआउट वाला डैशबोर्ड इन दिनों अधिकांश नई कारों में देखा जा सकता है।

Current Hyundai Elantra

यह भी पढें : फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा

was this article helpful ?

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience