English | हिंदी
2019 होंडा सिविक के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 07, 2019 05:21 pm । dhruv । होंडा सिविक
- 135 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने नई सिविक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 17.69 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई सिविक के किस वेरिएंट में कौन से फीचर मिलेंगे, ये जानेंगे यहां...
वेरिएंट और कीमत
पेट्रोल | डीज़ल | |
वी | 17.69 लाख रूपए | --- |
वीएक्स | 19.19 लाख रूपए | 20.49 लाख रूपए |
जेडएक्स | 20.99 लाख रूपए | 22.29 लाख रूपए |
इंजन और परफॉर्मेंस
पेट्रोल | डीज़ल | |
इंजन | 1.8 लीटर | 1.6 लीटर |
पावर | 141 पीएस | 120 पीएस |
टॉर्क | 174 एनएम | 300 एनएम |
गियरबॉक्स | सीवीटी | 6-स्पीड मैनुअल |
माइलेज | 16.5 किमी प्रति लीटर | 26.8 किमी प्रति लीटर |
होंडा सिविक वी
- सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट और फ्रंट साइड एयरबैग (कुल चार एयरबैग), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, एजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो ब्रेक होल्ड, रिवर्स कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉक अवे ऑटो लॉक, फ्रंट सीटबेल्ट (लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर के साथ), ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाइ स्पीड अर्ल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- एक्सटीरियर: हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, हैलोजन फ्रंट फॉग लैंप्स, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न सिग्नल, एलईडी टेललैंप्स, ब्रेक लाइट और 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
- केबिन: हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट
- ऑडियो और इंफोटेनमेंट: 5 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ, चार स्पीकर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- कंफर्ट: पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्टर (केवल पेट्रोल में), रियर एसी वेंट, पैडल शिफ्टर (केवल पेट्रोल में), ऑटो ड्राइवर और पैसेंजर विंडो अप-डाउन, रिमोट ऑपनिंग/क्लोजिंग विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), रियर विंडशिल्ड डिफॉगर, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, एलईडी मैप लाइटें, रियर रीडिंग लाइटें, कार्गो लाइट, रियर आर्मरेस्ट, ऑटो ऑफ हैडलाइटें और एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट
होंडा सिविक वीएक्स
- यह मिड वेरिएंट है, इस में बेस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है:-
- सेफ्टी: मल्टी-व्यू रिवर्स कैमरा (डायनामिक गाइडलाइन के साथ), पैदल चल रहे यात्रियों की सुरक्षा के लए पॉप-अप हुड (केवल डीज़ल में)
- केबिन: प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
- ऑडियो और इंफोटेनमेंट: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एचडीएमआई पोर्ट और 4-ट्विटर
- कंफर्ट: डिजिटल कलर टीएफटी एमआईडी, ऑल पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन, ऑटो रिट्रेक्टेबल डोर मिरर, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्राइवर और पैसेंजर वेनिटी मिरर इल्लुमिनेशन, ग्लोवबॉक्स लाइट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर
होंडा सिविक जेडएक्स
यह टॉप वेरिएंट है, इस में मिड वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है:-
- सेफ्टी: सर्टेन एयरबैग, लैन-वॉच कैमरा,
- एक्सटीरियर: ऑटोमैटिक फुल एलईडी हैडलाइट, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स, सनरूफ और 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
- कंफर्ट: ऑटो रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर, रिमोट ऑपरेट सनरूफ
यह भी पढें : 2019 होंडा सिविक हुई लॉन्च, कीमत 17.69 लाख रुपए से शुरू
was this article helpful ?