Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिए कितना माइलेज देती है 2019 होंडा सिविक डीजल

प्रकाशित: मई 07, 2019 03:55 pm । भानुहोंडा सिविक

मार्च 2019 में होंडा 10वीं जनरेशन सिविक सेडान को भारत में लॉन्च कर चुकी है। 2013 में कम मांग के चलते होंडा ने सिविक सेडान को बंद करने का फैसला लिया था। जिसके 6 सालो बाद पुनः सिविक को भारतीय बाजार में उतारा गया है। लॉन्च के साथ ही सिविक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। लॉन्च के पहले महीने में ही सिविक की सेल्स 2291 यूनिट के साथ सेगमेंट में सबसे अधिक रही। यह पहली बार है जब भारत में सिविक को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा गया है। सिविक पेट्रोल केवल सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वहीं इसका डीज़ल वेरिएंट केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हाल ही में हमने सिविक के डीजल वेरिएंट का माइलेज परीक्षण किया है, जिसके नतीजो को आप यहां जानेंगे: -

इंजन

1.6-लीटर

अधिकतम पावर

120 पीएस

पीक टॉर्क

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

26.8 किमी/लीटर

टेस्ट के बाद प्राप्त हुआ माइलेज (सिटी)

16.81 किमी/लीटर

टेस्ट के बाद प्राप्त हुआ माइलेज (हाइवे)

20.07 किमी/लीटर

ड्राइविंग कंडीशन

50% सिटी में और 50% हाइवे पर

25% सिटी में और 75% हाइवे पर

75% सिटी में और 25% हाइवे पर

माइलेज

18.29 किमी/लीटर

19.14 किमी/लीटर

17.52 किमी/लीटर

न्यू सिविक डीजल को चलाने के बाद हमें कंपनी के दावों की तुलना में कम माइलेज प्राप्त हुआ। हालांकि हमें इस बात की पूरी उम्मीद भी थी, क्योंकि कंपनियों द्वारा माइलेज की गणना आदर्श स्थितियों में की जाती है।

आमतौर पर यदि आप अपनी डीजल सिविक को केवल सिटी में ही चलाते हैं तो आप 17 किमी प्रति लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, यदि आप ऐसे मार्ग पर अक्सर गाड़ी चलाते हैं, जो अपेक्षाकृत खाली रहते हैं और आप क्रूज़ कर सकते हैं, तो आपको 1.3 किमी/लीटर तक का अधिक माइलेज भी मिल सकता है। यदि आप अधिकतर हाईवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर ड्राइव करते हैं, तो 2019 सिविक डीजल लगभग 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी सिविक डीज़ल कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: होंडा बीआर-वी की जगह लेगी 5-सीटर एचआर-वी, इसी साल होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 482 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत