टेस्टिंग के दौरान दिखी फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट
प्रकाशित: नवंबर 20, 2018 04:07 pm । dinesh
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड एंडेवर के फेसलिफ्ट अवतार को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने मई 2018 में इसे दुनिया के सामने पेश किया था। जुलाई 2018 से यह थाईलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में यह 2019 की शुरूआत में आ सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुज़ु एमयू-एक्स, महिन्द्रा अल्टुरस जी4, होंडा सीआर-वी, मित्सुबिशी आउटलैंडर और स्कोडा कोडिएक से होगा।
फेसलिफ्ट एंडेवर का डिजायन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। हालांकि इस में कुछ मामूली बदलाव भी देखे जा सकते हैं। आगे की तरफ बड़ी थ्री-स्लेट ग्रिल, नए फॉग लैंप्स और नई बाय-जेनन हैडलाइटें दी गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला फोर्ड का सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा सकता है।
सबसे बड़ा बदलाव इंजन में देखने को मिल सकता है। थाईलैंड में उपलब्ध फेसलिफ्ट एंडेवर में 2.0 लीटर का ईकोब्लू डीज़ल इंजन दिया गया है, जो दो पावर आउटपुट के साथ आता है। एक की पावर 182 पीएस और टॉर्क 420 एनएम है। दूसरे की पावर 215 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है। यह इंजन नए 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यही इंजन भारत आने वाली फेसलिफ्ट एंडेवर में भी दिया जा सकता है।
थाइलैंड में उपलब्ध फेसलिफ्ट एंडेवर में कंपनी ने ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), पैडरेशन और व्हीकल डिटेक्शन जैसे फीचर दिए हैं। भारत आने वाली 2019 एंडेवर में ये फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और ट्रेक्शन कंट्रोल (टीसी) जैसे दिए जा सकते हैं।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा एंडेवर की कीमत 26.32 लाख रूपए से 32.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें :