टेस्टिंग के दौरान दिखी बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज फ ेसलिफ्ट
प्रकाशित: जनवरी 08, 2019 11:48 am । dinesh । बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019
- 26 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू इन दिनों फेसलिफ्ट 7-सीरीज पर काम कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे जिनेवा मोटर शो-2019 में दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है। भारत में यह 2019 के आखिर में या फिर 2020 की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा 7-सीरीज की कीमत 1.2 करोड़ रूपए से 2.44 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मर्सिडीज एस-क्लास, लेक्सस एलएस 500एच और ऑडी ए8 से होगा।
कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया गया है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। अपडेट 7-सीरीज का डिजायन एक्स7 से प्रेरित है। इस में एक्स7 की तरह किडनी ग्रिल दी गई है, जो इसे आकर्षक और दमदार बनाती है। नई 7-सीरीज के हैडलैंप्स में भी बदलाव हुआ है, ये पहले से ज्यादा शार्प हैं। हैडलैंप्स में ब्लू हाइलाइट दिए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस में पहले की तरह बीएमडब्ल्यू का लेज़र लाइट सिस्टम आएगा। कार का फ्रंट बंपर भी नया है।
इस बार कार के केबिन की झलक सामने नहीं आई है, पिछली बार केबिन की झलक सामने आई थी। अपडेट 7-सीरीज के केबिन का डिजायन काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा है। हालांकि इस में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस में नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। कैमरे में कैद हुई तस्वीर एम760एलआई वेरिएंट की प्रतीत होती है, इस में एम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल फ्लोर कंसोल पर वी12 बैजिंग दी गई है।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा 7-सीरीज में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में पहला है 6.6 लीटर का वी12 इंजन, जो 610 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 3.0 लीटर का इंजन, इसकी पावर 326 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपडेट 7-सीरीज का प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट 740एलई भी भारत में लॉन्च कर सकती है। 740एलई अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाइब्रिड वेरिएंट का मुकाबला लेक्सस एलएस 500एच से होगा।
यह भी पढें : मर्सिडीज ने दिखाई नई सीएलए के केबिन की झलक
0 out ऑफ 0 found this helpful