कैमरे में कैद हुई नई फॉक्सवेगन ज़ेटा
प्रकाशित: अगस्त 08, 2017 03:39 pm । raunak । फॉक्सवेगन ज़ेटा
- 17 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की नई ज़ेटा सेडान को कंपनी के मैक्सिकन प्लांट में देखा गया है। संभावना है कि इसे अमेरिका में होने वाले लॉस एंजिलिस ऑटो शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो आठवीं जनरेशन की ज़ेटा का डिजायन पुराने मॉडल से ज्यादा आकर्षक है। यह पहले से ज्यादा चौड़ी भी है। आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। संभावना है कि इसके हैडलैंप्स में एलईडी लाइटें दी जा सकती हैं। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि यह ज़ेटा का बेस वेरिएंट है, क्योंकि इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
नई ज़ेटा छठवीं जनरेशन की ज़ेटा से ज्यादा लंबी है, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस में पीछे की तरफ बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई ज़ेटा में लंबा बोनट और नीचा बंपर दिया गया है। नई वेंटो की तरह इसके पिछले हिस्से का डिजायन भी ऑडी कारों से मिलता-जुलता है। इस में भी नए रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई ज़ेटा को फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा ऑक्टाविया भी बनी है। संभावना है कि भारत में इसे 2018-19 में उतारा जा सकता है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ज़ेटा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन के अलावा नया 1.5 लीटर का टीएसआई ईवीओ इंजन भी मिलेगा।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई फॉक्सवेगन वेंटो
0 out ऑफ 0 found this helpful