कैमरे में कैद हुई नई फॉक्सवेगन वेंटो
प्रकाशित: अगस्त 02, 2017 12:22 pm । raunak । फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की नई वेंटो सेडान को एक बार फिर ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान के देखा गया है, इससे पहले जनरवरी महीने में भी यह कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी। इसे अगले साल की पहली तिमाही में दुनिया के सामने लाया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है।
फॉक्सवेगन वेंटो कंपनी की ही पोलो हैचबैक पर बेस है। नई वेंटो को नई पोलो वाले एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसका आगे का डिजायन और केबिन का लेआउट नई पोलो जैसा है। संभावना है कि कद-काठी के मामले में नई वेंटो पहले से बड़ी होगी।
डिजायन की बात करें तो 2018 वेंटो में नया बंपर दिया गया है, जबकि छत, ग्रिल और हैडलैंप्स पोलो हैचबैक से मिलती-जुलती है। साइड वाले हिस्से का डिजायन पहले जैसा है, हालांकि इसकी विंडो और रूफलाइन स्वूफ को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है।
पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट स्पॉइलर और रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। पीछे वाले बंपर पर क्रोम स्ट्रिप लगी है, जो एक साइड से दूसरी साइड तक जाती है।
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार नई वेंटो का केबिन भी नई पोलो से मिलता-जुलता है, इस में ऑल-डिजिटल एक्टिव इंफो डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई काम के फीचर मिलेंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful